19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youtube वीडियो को एमपी3 में कनवर्ट कर देता है ये एप, जानिए कैसे

Video to MP3 Converter जैसे एप Youtube वीडियो को एमपी3 में बदल देता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 19, 2018

Yotube Video Converter

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स वीडियो देखने समेत ही म्यूजिक का मजा भी लेते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर कई म्यूजिक एप्स मिल जाएंगे जहां से अपनी पसंद के गाने सुने जा सकते हैं। लेकिन इसकी तुलना जब यूट्यूब से होती है तो ज्यादातर सभी म्यूजिक एप साधारण दिखते हैं। यूट्यूब की तेज सर्चिंग स्पीड और गाने की उपलब्धता इसे बाकि किसी भी प्लेटफॉर्म से अलग बनाती है। फिलहाल यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए यूजर्स अपने मोबाइल की स्क्रीन ऑन करनी पड़ती है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं उन एप्स के बारे में जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो या किसी भी दूसरी वीडियो को एमपी 3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।


Video to MP3 Converter(account lab)
यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस एप को अब तक 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। यह 4.6 स्टार रेटिंग वाला एप है। इस एप को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप किसी भी वीडियो फॉर्मेट को एमपी3 में कर सकते हैं। इसमें एमपी3 या वीडियो से रिंगटोन बना सकते हैं। यह एप 48kb/s से लेकर 320kb/s तक के बिटरेट को स्पोर्ट करता है। इस एप को यूज करना काफी आसान है।

Video converter to MP3(sim dev)
इस एप को अब तक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप को 3.4 स्टार मिल चुके हैं। जिसे 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 9.8 एमबी है। वीडियो को एमपी3 फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह एप सभी वीडियो फॉर्मेट को स्पोर्ट करता है। यह एप भी इस्तेमाल करना आसान है। इस एप में कनवर्जन बहुत ही फास्ट होता है।

MP3 Video Converter(Springwalk)
इस एप को अब तक 10 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं तथा इसको 3.4 स्टार मिल चुके हैं। इस एप को 17 लाख से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं। इस एप की साइज 22 एमबी है।