scriptHonor 10 को किया गया लॉन्च, 16 मई से खरीद सकते हैं फोन | Honor 10 launch today limited edition | Patrika News

Honor 10 को किया गया लॉन्च, 16 मई से खरीद सकते हैं फोन

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2018 06:28:22 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor 10 को आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

honor
नई दिल्ली: Honor 10 को आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि Honor 10 को 16 मई की रात से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट ने अपने पेज पर ‘Notify me’ का ऑप्शन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

OnePlus 6 की लॉन्चिंग से पहले Amazon पर हुआ कीमत का खुलासा

माना जा रहा है कि बाजार में इसकी सीधी टक्कर Oneplus 6 से देखने को मिलेगी। इसे भारतीय बाजार में 35,000 रुपए में उतारा जाएगा। Honor 10 को भारत में दो वेरिएंट में उताया जाएगा। इसमें एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में होगा। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम वेरिएंट के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज में हैं।
बता दें कि चीन में इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 27,200 रुपए है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 31,400 रुपए है। साथ ही चीनी बाजार में इसे ब्लैक, ग्रे, मिराज ब्लू और मिराज पर्पल कलर में उतारा गया है। फीचर की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ें

Jio के ये 4 बेहतरीन प्री-पेड प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

Honor 10 में फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/1.8 अपर्चर के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है साथ ही एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Honor 10 में 4G एलटीई, Wifi और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6×71.2×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम। गौरतलब है कि मई में Oneplus 6, Samsung, Nokia और Realme 1 समेत कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतार रही है। ऐसे में Honor 10 की सीधी टक्कर इन फोनों से देखने को मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो