
Xiaomi 11 Lite NE 5G
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) वर्तमान में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। दुनियाभर में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। इन्हीं में से भारत भी है, जो शाओमी के लिए बड़ा मार्केट है। ऐसे में शाओमी समय-समय पर भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है।
Xaomi India ने एक लाइव यूट्यूब स्ट्रीमिंग इवेंट के ज़रिए Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च किया।
फीचर्स
कीमत और सेल
Xiaomi 11 Lite NE 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है।
इसे 2 अक्टूबर से mi.com, Mi Home, Mi स्टोर्स और और अमेज़न से खरीदा जा सकता हैं।
यह भी पढ़े - Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड
Published on:
30 Sept 2021 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
