
Schools Holiday : सभी स्कूलों में सोमवार तक छुट्टी, ऑटो-ई रिक्शा भी नहीं चलेंगे, जानें क्यों
सभी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे। यानि की बच्चों को स्कूल से तीन दिन की छुट्टी मिल गई। शनिवार और सोमवार को प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिया है। और रविवार को छुट्टी रहती है। सावन का चौथा सोमवार आने वाला है। कोई अनहोनी न हो जिला प्रशासन अलर्ट है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए डीएम मुरादाबाद ने सभी स्कूलों की शनिवार और सोमवार की छुट्टी कर दी है। रविवार को तो अवकाश है ही ऐसे में अब तीन दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे। शुक्रवार को भारी संख्या में कांवड़ियों के गुजरने से कई स्कूलों के बच्चों को घर पहुंचने में देरी हुई। स्कूली बच्चों को जाम की वजह से काफी दुश्वारियां हो रही हैं। कुछ स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को भी छुट्टी रखी पर कुछ स्कूल खुले रहे। इससे बच्चों को काफी परेशान होना पड़ा। पीलीकोठी के आस-पास काफी जाम रहा।
सभी स्कूल बंद - डीएम
मुरादाबाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, कांवड़ियों की भीड़ के चलते शनिवार और सोमवार को प्राइमरी से डिग्री कालेज तक सभी तरह के स्कूल बंद रहेंगे।
इमरजेंसी सेवाओं में ही चलेंगे ई-रिक्शा
कांवड़ियों का दबाव बढ़ने पर चार दिन के लिए कांवड़ मार्ग पर ऑटो व ई-रिक्शा बंद रहेंगे। सिर्फ इमरेंसी सेवाओं के लिए इन वाहनों का प्रयोग होगा। सोमवार देर रात तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। यह निर्देश शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक ने अधीनस्थों को बैठक में दिए। पर साथ में यह भी कहा गया है कि, ऑटो, ई रिक्शा में बुजुर्ग और मरीज सवार होंगे तो उन्हें जाने आने की अनुमति रहेगी। उन्हें नहीं रोका जाएगा
Published on:
06 Aug 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
