
आजम खान ने अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना श्रीदेवी से की, जानिए क्या है वजह
रामपुर। भारत रत्न से सम्मानित और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरा देश ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। देश में आम के साथ ही खास भी उन्हें अपनी तरह श्रद्धांजलि दे रहा है। दिल्ली में तो शुक्रवार को उनके अंतिम दर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर लाखों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। लोग नारे लगाकर उनको अंतिम विदाई दे रहे थे।
सपा कार्यकर्ताओं के साथ रखा दो मिनट का मौन
वहीं, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आजम खान ने पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखा। शु्क्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर जुटे। वहा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
कभी नहीं होगी देश के नुकसान की भरपाई
पार्टी कार्यालय में आयोजित इस शोक सभा में आजम खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं होगी। इस दौरान आजम खान ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से अंतिम विदाई होनी चाहिए थी, उस तरह से उनकी अंतिम विदाई नहीं हुई। एक फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की अंतिम विदाई जिस तरह से हुई, उससे भी बेहतर उनकी विदाई होनी चाहिए थी। लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह भी उनको विदा नहीं किया गया।
न हिंदू थे और न मुसलमान
शोक सभा के दौरान आजम खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान थे। वह एक अच्छे इंसान थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी सत्ता में रहते हुए किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। उनकी तरह कोई अगर एक आदमी बता दो तो वह सियासत छोड़ देंगे।
देखें वीडियो:अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई अंतिम विदाई
Published on:
17 Aug 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
