
मुरादाबाद: शहर से सटी सीमा से लगे अगवानपुर फ्लाई ओवर पर आज शाम दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक परिवार पूरी तरह खत्म हो गया। बाइक से अपने रिश्तेदार को देखकर वापस जा रहे शख्स कि बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरी और तीनों कि मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और बिना कार्यवाही के ही तीनों के शव ले गए।
जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार पुत्र भूदेव सिंह खाईखेड़ा थाना स्योहारा जिला बिजनौर के रहने वाले थे। उनकी रिश्तेदार महिला सिविल लाइंस स्थित एक अस्पताल में भर्ती थीं। जिसे देखने के लिए मंगलवार सुबह राजीव कुमार बाइक से अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने बाइक से आए थे। साथ में पत्नी नीरू देवी और दो साल का बच्चा लव भी था। रिश्तेदार को देखकर तीनों बाइक से बिजनौर के लिए चले। जब वे अगवानपुर ओवरब्रिज पर पहुंचे। तभी तेज रफ्तार बाइक पुल की दीवार को पार करते हुए तीस फीट नीचे जा गिरी। पीछे से बाइक से आ रहे रिश्तेदारों ने तीनों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन मौतों से परिवार में मातम छाया हुआ है।
गृह जनपद में पकड़ बनाने में जुटी मायावती , इस नेता पर लगाया बड़ा दाव
एसएसआई सिविल लाइंस संजय धीर ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच गयी थी। तीनों को अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया है। इसलिए तीनों शवों को घरवालों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद कुछ देर फ्लाई ओवर थम सा गया। क्यूंकि किसी को भी यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर बाइक गिर कैसे गयी। यहां ये भी बता दें कि जब से फ्लाई ओवर शुरू हुआ है तब से अभी तक इस तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
Published on:
20 Feb 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
