
मुरादाबाद: एक ओर सरकारें बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे के सहारे बेटियों के उत्थान के दावे कर रही हैं। लेकिन आज भी समाज में न सिर्फ बेटियों के साथ भेदभाव हो रहा है। बल्कि अभी भी बेटियों को कुछ अभागे माता पिटा बोझ ही समझते हैं। कुछ ऐसा मामला डेढ़ महीने के अंदर मुरादाबाद में सामने आया है। यहां बीती 9 फरवरी को कुन्दरकी में कूड़े के ढेर पर मिली 6 महीने की बच्ची के माता पिता की खोज चाइल्ड लाइन कर ही रही थी कि कटघर थाना क्षेत्र में एक और 9 माह की बच्ची को छोड़ गया। जिसे रामपुर शिशु सदन को सौंप दिया गया है।
राज्यसभा चुनाव के बाद इस MLA का बड़ा खुलासा, मायावती से मिलकर अजीत सिंह करना चाहते हैं यह काम
समय पर यूपी बोर्ड परीक्षाआें का रिजल्ट आए, इसलिए अपनाया जा रहा यह फार्मूला!
कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर तिराहे के पास झुग्गी झोपडी में 9 महीने की लावारिश बच्ची मिली। इसकी सूचना मुरादाबाद चाइल्ड लाइन को वहीँ के रहने वाली शमी नामक युवक ने दी थी। मौके पर चाइल्ड लाइन प्रभारी गुलजार अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को कब्जे में लेने के बाद आज उसे रामपुर शिशु सदन को सौंपा। अभी जो जानकारी दी जा रही है कि इस बच्ची की मां की मौत पांच दिन पहले हो चुकी है। जबकि इसका पिटा नशेडी है और वही इसे इस हाल में कोहिनूर तिराहे के पास छोड़ गया।
यहां बता दे कि बीती 9 फरवरी को कुन्दरकी में कूड़े के ढेर पर कोई छह माह की दुधमुंही बच्ची को छोड़ गया था। जिसे भी रामपुर शिशु सदन में भर्ती कराया गया है। वहीँ उसके माता पिटा का अभी भी नहीं चल पाया। यही नहीं उस बच्ची को लेकर एक अज्ञात नम्बर से रामपुर शिशु सदन प्रभारी के पास भी काल भी आया था। जिसकी अब जांच की जा रही हो कि अब बंद जा रहा है। वहीँ आज एक बार इस तरह नवजात बच्ची को इस तरह फेंकना समाज के रवैये को जरुर जाहिर करता है।
Published on:
25 Mar 2018 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
