
मुरादाबाद। कांग्रेसी (Congress) नेता पीएल पुनिया (PL Punia) ने 2 अक्टूबर (2 October) को रात करीब 11 बजे एक ट्वीट कर हलचल मचा दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान एक चोर उनका मोबाइल फोन चुरा ले गया है। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी ट्वीट करके दी। इस पर मुरादाबाद जीआरपी (Moradabad GRP) और इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से मामले को देखने की बात कही गई।
इनसे की कार्रवाई की मांग
कांगेसी नेता एवं राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) पीएल पुनिया ने 2 अक्टूबर को रात को ट्वीट (Tweet) कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ट्रेन नंबर 12230 के HA-1, A केबिन में वह दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) जा रहे थे। ट्रेन के दिल्ली से निकलने के 5 मिनट बाद एक लड़का के बिन में आया और आराम से उनका मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। उन्होंने इस मामले में पीएमओ (PMO), रेल मंत्रालय और नॉर्दर्न रेलवे से कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Reality Check: Uttar Pradesh में भी लागू होगी NRC!
यह कहा मुरादाबाद जीआरपी ने
इस ट्वीट पर मुरादाबाद जीआरपी ने ट्वीट किया, श्रीमान जी सूचना देने के लिए धन्यवाद। उक्त प्रकरण में थाना जीआरपी मुरादाबाद को आवश्यक कार्रवाई हेतु बताया गया। वहीं, इंडियन रेलवे सेवा की तरफ से आरपीएफ को कार्रवाई के लिए बोला गया है। वहीं, कांग्रेस नेता के ट्वीट पर अब तक 192 रिट्वीट्स हो चुके हैं। इसमें कई लोगों ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा है। इसमें गोवा नाम से बने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, पीएल पुनिया को अब अपना मोबाइल सेट वापस पाने के लिए भाजपा ज्वाइन करनी पड़ेगी।
Updated on:
03 Oct 2019 09:35 am
Published on:
03 Oct 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
