
Doctor started the business of Fake Currency and notes were in market through Labor Muradabad
त्योहारों के समय यदि आप भी बाजार से कुछ ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, मुरादाबाद समेत आप-पास बाजारों में बड़े पैमाने पर नकली नोट फैल चुके हैं। हालांक पुलिस ने नकली नोट के धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी नौशाद ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। बीते वर्ष एक शादी समारोह में वह मुरादाबाद आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात डाक्टर नफीस निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी से हुई थी। उस दौरान नफीस ने उसे असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने की जानकारी दी। जिसके बाद वह उसके साथ मिलकर काम करने लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही इस गिरोह के सरगना डाक्टर नफीस को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
छोटे दुकानदारों तक पैसा पहुंचाने का होता था टारगेट
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इन नोटों को बाजार में मजदूरों के माध्यम से छोटी दुकानों में खपाने का प्रयास करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। हालांकि इस गिरोह का सरगना डाक्टर नफीस अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के तीन आरोपितों को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर सप्लाई करता नकली नोट
आरोपितों के पास से पांच सौ के नोट की एक गड्डी, सौ के नोट की दो गड्डी, दो सौ के नोट की एक गड्डी बरामद की गई। जांच में पता चला की सभी नोट नकली है। नकली नोटों के साथ मझोला थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट मिले। आरोपितों ने बताया कि कुंदरकी के डॉ. नफीस उन्हें नकली नोट की सप्लाई करता था।
Updated on:
07 Aug 2022 04:47 pm
Published on:
07 Aug 2022 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
