
मुरादाबाद। जिले में मानवीय संवेदनोंओं को झकझोर देने वाला एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। जिले में सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की वेव ग्रीन कॉलोनी में मंगलवार को रात भर एक मां अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ ठंड में घर के बाहर भूखी बैठी रही। उसका पति दोपहर में घर पर ताला लगाकर चला गया था, जिसके बाद वे अंदर नहीं जा पाए और पूरी रात बाहर भूखे बैठे रहे। इनमें से एक बच्ची तो पांच साल जबकि एक बेटा 9 साल का है। उनका सबसे बड़ा बेटा 15 साल का है। उन्हें बाहर बैठे रहने का पता चलने के बावजूद उनके पिता का दिल नहीं पसीजा। उल्टा उसने जानकारी देने वाले किरायेदारों को चुप बैठने की धमकी दी। वहीं, इस मामले में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। दोनों को थाने में बुलाकर समझाया जाएगा।
पांच लाख रुपये महीने है कमाई
वेव ग्रीन कॉलोनी में रहने वाली बरखा सरीन का कहना है कि उसका पति संजीव सरीन ब्याज का काम करता है। साथ ही उसने कई किरायेदार भी रखे हुए हैं। इसके अलावा उसके दो मकान और हैं। बरखा के अनुसार, उसके पति की करीब पांच लाख रुपये महीने की कमाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अय्याश किस्म का है। रोज घर में लड़कियां लाता है। इसका विरोध करने पर वह उसे पीटता है। उनकी शादी को लगभग 16 साल हो गए हैं। उनके दो बेटे और एक छोटी बेटी है।
नहीं मिले एसएसपी
आरोप है कि मंगलवार को भी उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने ही पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद वह खुद मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों के यहां पहुची लेकिन एसएसपी नहीं मिल पाए। वहां से जब वह आईं तो घर पर ताला पड़ा हुआ था। इसी बीच बच्चे भी स्कूल से घर आ गए। इसके बाद वे कहां जाते, इसलिए यहां बैठ गए। पड़ोसियों ने उन्हें रजाई, गद्दे और फोल्डिंग पलंग दिया। उन्होंने कहा कि वह तब तक यहां से नहीं जाएंगी, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा। महिला दोपहर ढाई बजे से बुधवार सुबह तक घर के बाहर स्कूल ड्रेस पहने हुए अपने मासूम बच्चों के साथ ठंड में ठिठुर रही थी।
धमका रहे हैं पुलिसकर्मी
पुलिस में शिकायत करने की बात पर उन्होंने बताया कि अब तक कोई पुलिसकर्मी यहां नहीं आया है। वे सब उसके पति से मिले हुए हैं। सभी उन्हें समझौता करने की बात कहते हैं। उनका पति भी कहता है कि ये पुलिसवाले उसके दोस्त हैं। वह उनको खिलाता-पिलाता है। उसके पति के जानकार पुलिसवाले इसी इलाके के हैं, वे उसे धमका रहे हैं। महिला का कहना है कि वह हाउस वाइफ है। उसके पास पैसे भी नहीं हैं, जो अपने बच्चों को खाना भी खिला सके। उधर, काॅलोनी के गार्ड अजय का कहना है कि उसे विवाद के बारे में पता नहीं है, लेकिन दो पुलिसकर्मी आए थे और थोड़ी देर में चले गए थे।
Published on:
31 Jan 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
