30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो महिलाओं बंद कमरे में 70 साल के रिटायर्ड शिक्षक के सारे कपड़े उतरवाए, फिर बनाया अश्लील वीडियो

मुरादाबाद में एक 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक को हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजनौर के रहने वाले शिक्षक को बहाने से मुरादाबाद बुलाया गया। जहां उन्हें निर्वस्त्र कर उनकी अश्लील वीडियो बनाई गई और उसके एवज में 2 लाख रुपये की मांग की गई।

2 min read
Google source verification
retired-teacher-made-victim-of-honeytrap-by-two-women.jpg

women

मुरादाबाद में हनीट्रैप (Honeytrap) का एक बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक 70 वर्षीय रिटायर टीचर को उधारी की रकम मांगनी इतनी भारी पड़ गई कि आरोपियों ने शिक्षक को हैनीट्रैप का शिकार बना डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी दो महिलाओं ने बिजनौर के रहने वाले रिटायर शिक्षक को धोखे से कुंदरकी बुला लिया। इतना ही नहीं शिक्षक को कमरे बंद कर उन्हें निर्वस्त्र करते हुए वीडियो भी बना लिया गया। आरोप है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 25 हजार रुपये भी ऐंठ लिए गए। जब शिक्षक से 25 हजार आसानी से मिल गए तो आरोपियों ने दो लाख रुपये की डिमांड कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, यह घटना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी की है। जहां बिजनौर के एक रिटायर्ड शिक्षक को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नईम ने उनसे 50 हजार रुपये उधार लिए थे। उन्हीं रुपयों को देने के बहाने नईम ने एक सप्ताह पहले उन्हें कुंदरकी बुलाया। जब वह बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां पहले से ही दो महिला और कई लोग मौजूद थे। वहां पहुंचते ही उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। महिलाओं ने उनके सारे कपड़े उतरवा लिए और उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद उन्हें दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि इसके बाद फिर उनसे 2 लाख रुपए की मांग की गई। उस दौरान वह बाद में पैसा देने की बात कहकर चले आए। पीड़ित का कहना कि उसके बाद से आरोपी लगातार 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं और पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने और रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने कुन्दरकी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाना सीख कर बाजार में उतारे, ऐसे फूटा भांडा

मोबाइल में मिले कई लोगों अश्लील वीडियो

पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए दो महिलाओं और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस मोबाइल भी बरामद किया है। जिसमें कई लोगों के अश्लील वीडियो भी मिले हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दिल्ली के ओखला निवासी 42 वर्षीय महिला, संभल के बनियाठेर की रहने वाली दूसरी महिला और बदायूं निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- सामूहिक हत्याकांड, पति को लटकाया, पत्नी और बेटियों का काटा गला

मास्टरमाइंड हुआ फरार

एसएसपी ने बताया कि ये गैंग भोले-भाले लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठता है। अभी इस गैंग का मास्टरमाइंड जावेद फरार है। जावेद के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज है।