
युवती ने इस शर्त पर माफ किया रेप के आरोपी डांस टीचर को, पुलिस भी रह गई हैरान
मुरादाबाद। जनपद में पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब दाे माह पहले एक युवती ने डांस टीचर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। अब युवती ने आरोपी को एक शर्त पर माफ कर दिया है। युवती ने पुलिस से भी कोई कार्रवाई न करने की अपील की है। इसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में फाइल बंद कर दी है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया था आरोप
मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती डांस सीखने जाती थी। इस दौरान दोनों पहले दोस्त बने और फिर करीब आ गए। आरोप था कि डांस टीचर ने उससे शादी करने का वादा किया था। उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने की थी।
जेल जाने से बचने के लिए की शादी
करीब दो माह बाद आरोपी डांस टीचर ने युवती से शादी कर ली है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने जेल जाने से बचने के लिए एक सप्ताह पहले युवती से समझौता कर लिया था। इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी की। अब पीड़िता ने आरोपी को माफ कर दिया है। साथ ही उसने सीओ से केस खत्म करने की भी अपील की। इसके लिए वह कई बार अपने पति के साथ में सीओ से मिली। युवती ने बयान में यह भी कहा है कि आरोपी ने जेल जाने के डर से उससे शादी की है, लेकिन अब वह अब अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।
सीओ ने यह कहा
इस बारे में सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार का कहना है कि युवती ने लिखित में बयान दिया है। उसने डांस टीचर को दुष्कर्म का आरोपी बताया है। उसने यह भी कहा है कि जेल जाने से बचने के लिए डांस टीचर ने उससे शादी की है। युवती ने केस खत्म करने की अपील भी की है। उन्होंने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया है।
Published on:
22 Jun 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
