
मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात हरिद्वार हाइवे स्थित पीएसी तिराहे पर उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब एक चलती कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार धूं धूं कर बुरी तरह जलने लगी। कार में सवार सिंचाई विभाग के इंजीनियर और उनके दो साथियों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने और दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हरिद्वार हाइवे पर दोनों तरफ अफरा तफरी मच गयी और दोनों ओर से यातायात थम गया। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल का सुचारू किया,इसमें करीब दो घंटे का समय लग गया।
मारुती आल्टो कार जिसका नम्बर यूपी 16 7788 है जो रामपुर से मुरादाबाद आ रही थी। जैसे ही कार सिविल लाइन्स थाने के पी.ए. सी. तिराहे पर पहुची तभी चलती कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। कार में सवार तीन सिंचाई विभाग के इंजीनियर मुदित माथुर और अतुल पाठक व् अन्य ने किसी तरह से अपनी जान बचा कार से बाहर निकले। राहगीरों की मदद से किसी तरह उनको कार से बाहर निकाला गया।
इससे पहले की मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचती तब तक राहगीरों ने सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनो इंजीनियर है जो कि रामपुर में सिंचाई विभाग में तैनात है और घटना के वक़्त ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे तीनो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में रहते है। घटना के बाद मौके पर घंटो जाम लगा रहा जिसके बाद पुलिस ने पहुच जाम खुलवाया।
शुरू हो गया कैराना सीट को लेकर सियासी घमासान, पहली बार अखिलेश यादव ने दिया इतना बड़ा बयान
450 साल पुराना है माता का यह मंदिर , दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती है मनोकामना
कार सवार इंजीनियर मुदित माथुर ने बताया कि रामपुर से ड्यूटी ऑफ कर मुरादाबाद से घर वापस आ रहे थे कि पीएसी तिराहे पर पहुचते ही कार में अचानक आग लग गयी बड़ी मुश्किल से राहगीरों की मद्दत से बाहर निकले कार में एक मोबाईल, डायरी ओर कार के ऑरिजनल कागज जल गए। वहीँ उधर दमकल टीम ने कार में आग लगने का कारण शर्ट सर्किट या फिर कोई तकनीकी गलती की अनदेखी की बात की है।
Published on:
22 Mar 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
