11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रन आउट को देखकर भूल जाएंगे जोंटी रोड्स को, इन दो खिलाड़ियों की वजह से जीत के करीब पहुंचा भारत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय विकेट कीपर ने ऐसा रन आउट किया है कि आप जोंटी रोड्स की फिल्डिंग को भी भूल जाएंगे।

3 min read
Google source verification
under 19 world cup final out standing run out by wicket keeper

मुरादाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला न्‍यूजीलैंड में जारी है। टीम इंडिया जीत से महज कुछ ही रन दूर है। लेकिन, टीम इंडिया को इस मुकाम तक पहुंचाने में यूपी के दो खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहले खिलाड़ी हैं मुरादाबाद के शिवा सिंह, वहीं दूसरे खिलाड़ी हैं मेरठ के शिवम मावी। इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 216 रनों पर रोक दिया। लेकिन, मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेट कीपर देसाई ने जो रन आउट किए हैं, उसे देखकर आप जोंटी रोड्स की फिल्डिंग को भी भूल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पहुंचने से पहले आजम खान के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=RVH7cDYLKIg

यह भी पढ़ें- दो हफ्ते बाद इस खूबसूरत लड़की के घर में थी शादी, लेकिन रात में जो उसके साथ हुआ जानकर कांप जाएगी रूह

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=DsL7hzT9lyg&t=2s

शिवम और शिवा का जलवा

भारत और ऑस्‍ट्र‍ेलिया के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ढेर हो गई। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की तरफ से शिवा सिंह, ईशान पोरेल, कमलेश नागरकोटी, और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए। जबकि शिवम मावी ने एक बल्‍लेबाज को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका शिवम मावी ने ही दिया। जबकि, एक खिलाड़ी को विकेट कीपर देसाई ने शानदार तरीक से उछलकर रनऑउट किया। वहीं, जवाब में भारतीय टीम ने खबर लिखने तक 24 ओवर में दो विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं।

सेमीफाइनल में भी चला था शिवा का जादू

वर्ल्‍ड कप के इस फाइनल में वेस्‍ट यूपी के दो खिलाड़ी अपने जलवे बिखेर रहे हैं। एक तो शिवा सिंह हैं और दूसरे शिवम मावी। मुरादाबाद के रहने वाले 18 साल के शिवा सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सेमीफाइनल में भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह ने दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। फाइनल में भी उनके खाते में दो विकेट आए हैं।

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=IaX7YGltN40&t=1s

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=CXFzwNEoqWo

पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर

फिरकी के 'जादूगर' शिवा सिंह लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनके पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं। वह भी रणजी खेल चुके हैं। पिता अजीत सिंह से ही उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे हैं। शिवा को शुरुआती ट्रेनिंग उनके पिता ने दी है। फिलहाल इस समय वह एक बिजनेसमैन हैं। एक इंटरव्यू में अजीत सिंह ने कहा था कि बचपन में शिवा को कई खेलों से लगाव था, लेकिन जब वह क्लास छह में गया तो क्रिकेट के प्रति उसका रुझान ज्यादा बढ़ गया। शिवा पढ़ने में कमजोर था, इसलिए उन्‍होंने उसके सामने शर्त रखी कि अगर वह परीक्षा में पास हो जाएगा तो वह उसे क्रिकेट मैच खेलने के लिए कोलकाता भेज देंगे। क्रिकेट प्रेम के कारण शिवा ने परीक्षा उतीर्ण कर ली थी। आपको बता दें कि शिवा आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बोली लगाई थी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग