
आजम खान के बाद अब इनकी भैंस का बच्चा हुआ चोरी, पुलिस सभी काम छोड़ ढूंढ़ने में जुटी!
रामपुर। सपा सरकार में केबीनेट मंत्री रहे आजम खान के ग्रह जनपद रामपुर में बने तबेले से सात भैंसे चोरी होने का मामला तो सभी को याद होगा। उस दौरान चोरी हुई सात भैंसे तलाशने में पुलिस जुट गई थी और महज 24 घंटे की कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने सातों भैंसे आजम के तबेले पहुंचा दी थी।
अब प्रदेश में सत्ता बदल गई और रामपुर में पुलिस के अफसर से लेकर कांस्टेबिल तक भी लगभग बदल गए हैं। इस बीच एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या अभी भी पुलिस उतनी ही मुस्तैदी से एक किसान की भैंस के बच्चे को तलाशेगी।
दरअसल, कोतवाली थाना टांडा इलाके के गांव जालपुर निवासी वीरपाल की भैंस का बच्चा चोरी होने का एक मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि वीरपाल अपने घर सोया हुआ था और उसके घर में बने तबेले में तीन भैंसें, दो गाय बंधी हुई थी। वहीं जब वह सुबह उठा तो पता चला कि उनकी भैंस का बच्चे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी की खबर लगते ही पहले परिजनों ने अपने इलाके में सभी जगह तलाश की। इसके बाद वह कोतवाली गए जहां उन्होंने लिखित तहरीर दी।
यह भी देखें : कहीं आप भी तो नहीं देख रहे ये फर्जी वीडियो
कोतवाली टांडा कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि वीरपाल ने एक लिखित तहरीर देकर भैंस के बच्चे की बरामदगी की बात की है। मुकद्दमा दर्ज करके भैंस का बच्चा चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने और भैंस के बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
27 Jul 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
