
MP Assembly Election 2023, कांग्रेस से टिकट कटने पर सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह द्वारा रैली निकालने व सभा करने पर विधायक, उसके आधा सैकड़ा समर्थक, गार्डन संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विधायक अजब सिंह कुशवाह के निवास पर कुशवाह समाज के तमाम लोग एकत्रित हो गए और विरोधस्वरूप नारेबाजी की। वहां से पैदल व बाइकों से रैली के रूप में जौरा रोड पर स्थित दाऊजी धाम पैलेस मैरिज गार्डन में पहुंचे। वहां सभा का आयोजन किया गया। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस, रैली एवं सभा आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके बाद भी गुरुवार को विधायक एवं उनके समर्थकों ने दाऊजी धाम पैलेस मुरैना में बिना किसी विधिक अनुमति के भीड़ एकत्रित कर सभा का आयोजन किया और राजनैतिक जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तथा संचालक दाऊजी धाम पैलेस मुरैना के द्वारा गार्डन में बिना किसी विधिक अनुमति के राजनैतिक सभा/ बैठक का आयोजन करने की अनुमति प्रदाय कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण विधायक एवं उनके समर्थक एवं गार्डन संचालक के विरूद्ध भादंसं की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
Updated on:
21 Oct 2023 09:11 am
Published on:
21 Oct 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
