30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट कटने पर ऐसा गुस्सा कि दर्ज की गई एफआईआर, आचार संहिता में कांग्रेस के इस विधायक ने कर दिया ये कैसा काम

MP Assembly Election 2023, विधायक, समर्थक और गार्डन संचालक पर मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
mp_assembly_election_rally_without_permission_fir_registered_before_elections.jpg

MP Assembly Election 2023, कांग्रेस से टिकट कटने पर सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह द्वारा रैली निकालने व सभा करने पर विधायक, उसके आधा सैकड़ा समर्थक, गार्डन संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी पहली बार सिंधिया स्कूल में, हजारों जवान सुरक्षा में तैनात, किला बना छावनी

ये भी पढ़ें : एयरबेस से उड़ेगा पीएम का हेलिकाप्टर, आज इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विधायक अजब सिंह कुशवाह के निवास पर कुशवाह समाज के तमाम लोग एकत्रित हो गए और विरोधस्वरूप नारेबाजी की। वहां से पैदल व बाइकों से रैली के रूप में जौरा रोड पर स्थित दाऊजी धाम पैलेस मैरिज गार्डन में पहुंचे। वहां सभा का आयोजन किया गया। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस, रैली एवं सभा आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके बाद भी गुरुवार को विधायक एवं उनके समर्थकों ने दाऊजी धाम पैलेस मुरैना में बिना किसी विधिक अनुमति के भीड़ एकत्रित कर सभा का आयोजन किया और राजनैतिक जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तथा संचालक दाऊजी धाम पैलेस मुरैना के द्वारा गार्डन में बिना किसी विधिक अनुमति के राजनैतिक सभा/ बैठक का आयोजन करने की अनुमति प्रदाय कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण विधायक एवं उनके समर्थक एवं गार्डन संचालक के विरूद्ध भादंसं की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : 6 विधानसभा में 9595 ने दबाया नोटा का बटन, डबरा में सबसे ज्यादा दिखी थी नाराजगी
ये भी पढ़ें :टिकट कटा तो भाजपा और कांग्रेस के इन विधायकों ने थामा बसपा का दामन