2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्कूल में घूम रहा है नरकंकाल जैसा भूत, डर से बच्चों ने आना छोड़ा, टीचर परेशान

शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय बिचोली का पुरा में भूत के डर से बच्चों ने स्कूल ही आना बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Ghost in government school

इस स्कूल में घूम रहा है नरकंकाल जैसा भूत, डर से बच्चों ने आना छोड़ा, टीचर परेशान

अकसर आपने किसी फिल्म या पुराने किस्से में किसी भूतिया इमारत के बारे में देखा या सुना होगा, जिसके खौफ के चलते लोग उस इमारत के पास जाने से भी डरते हैं। हालांकि, ये एक फिल्मी बात है, क्योंकि आधुनिकता के इस दौर में अब लोग किसी भी भूतिया कहानी पर विश्वास नहीं करते। लेकिन, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक स्कूल ऐसा है, जहां असल में भूत के डर से बच्चों ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है।


मुरैना जिले में स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय बिचोली का पुरा में भूत के डर से बच्चों ने स्कूल ही आना बंद कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी हेडमास्टर ने गांव के सरपंच से मदद मांगी है। अब हेडमास्टर और सरपंच बच्चों के घरों पर दस्तक देंगे और उनके अभिभावकों से बच्चों को स्कूल पहुंचाने की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें- तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र, प्रबंधन ने नहीं दी एंट्री, अब हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल


इस दिन तक सबकुछ ठीक था

बताया जा रहा है कि, मुरैना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय विचोली का पुरा में कक्षा 1 से 8 तक करीब 450 छात्रों के नाम स्कूल रजिस्टर में दर्ज हैं। प्रभारी हेडमास्टर मुश्ताक अहमद का कहना है कि, इनमें से 80 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रोजाना दर्ज होती है। पिछले सोमवार को भी स्कूल में करीब सवा तीन सौ बच्चे पढ़ने आए थे। स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर लौट गए थे। इस दौरान किसी भी बच्चे ने स्कूल में कोई परेशानी होने की शिकायत नहीं की।


नरकंकाल की तरह दिखता है भूत- अफवाह

लेकिन, इसके बाद से ही अचानक स्कूल में भूत की चर्चा आम हो गई। बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई कि, स्कूल में भूत है, जो नरकंकाल की तरह दिख रहा है। प्रभारी हैडमास्टर का कहना है कि, ये अफवाह गांव के किसी शरारती तत्व ने अपने निजी लाभ के लिए फैलाई है। इस अफवाह से बच्चे इतने डरे हुए हैं कि, बुधवार को सिर्फ 100 बच्चे ही स्कूल पहुंचे।

यह भी पढ़ें- मायके से ससुराल जा रही नवविवाहिता से लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप, 2 महीने पहले हुई है शादी


हेडमास्टर और सरपंच करेंगे अभिभावकों से अपील

लोगों का मानना है कि, गांव में करीब 4 से 5 निजी कोचिंग भी चल रहे हैं। ऐसे में सरकारी स्कूल बंद होने से उन्हीं को सीधा फायदा होगा। यही कारण है कि, कुछ लोगों द्वारा गांव में ये अफवाह फैलाई है कि, स्कूल में भूत है। इसी के चलते अब बच्चों के दिमाग से भूत का डर निकालने के लिए हेडमास्टर और सरपंच अभिभावकों के घर जा रहे हैं। हेडमास्टर और सरपंच यगां अभिभावकों को बताएंगे कि, स्कूल में कोई भूत-प्रेत नहीं, बल्कि ये निजी कोचिंग संचालकों की एक साजिश है। इसलिए वो अपने बच्चों को निडर होकर स्कूल पहुंचाएं।