10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: एक-दूसरे पर वार पलटवार, कांग्रेस का बोरिया-बिस्तर बांधकर ताला लगाओ, चाबी चंबल में फेंको : सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिमनी, जौरा में की सभाएं, मुरैना में रोड शो कर वोट मांगे... उधर, कमलनाथ ने कसा तंज...'शिवराज अच्छे कलाकार हैं, चुनाव बाद उन्हें एक्टिंग के लिए मुंबई भेजेंगे...'  

2 min read
Google source verification
jyotiraditya_scindia_vs_kamalnath.jpg

मुरैना/दिमनी/जौरा. यह विधानसभा चुनाव भाजपा-कांग्रेस का नहीं बल्कि मप्र के भविष्य का है। मुझे पूरा यकीन है जनता इस बार भाजपा को उसकी करनी की सजा देगी। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप एक बार कांग्रेस को मौका दें, आपका भविष्य संवारने की गारंटी मेरी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना के सिंगल बस्ती में हुई सभा में कही। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार हो जाएंगे, इसलिए हम उन्हें मुंबई भेजेंगे क्योंकि वे अच्छे कलाकार हैं और एक्टिंग भी अच्छी करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2 अप्रेल के दंगे में अजा वर्ग के लोगों पर दर्ज केस वापस लेने का भी भरोसा दिलाया।

तीन किलोमीटर लंबा रोड शो

इससे पूर्व सुबह 11.24 बजे वे हेलीकॉप्टर से मुरैना के पुराना बस स्टैंड पर उतरे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में 3 किमी लंबा रोड शो करते हुए सिंगल बस्ती में पहुंचे। यहां बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर चुनावी सभा में शामिल हुए। कमलनाथ ने जौरा में भी चुनावी सभा ली।

भिण्ड. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परेड चौराहे पर जनसभा में कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस का बोरिया-बिस्तर बांधकर ताला लगाओ, फिर चाबी चंबल में फेंक दो। प्रदेश में कुछ समय के लिए छोटे भाई-बड़े भाई की सरकार बनी थी, वर्ष 2003 के पहले भी कांग्रेस की सरकार थी, लोगों के सामने दोनों स्थितियां हैं। यदि जोड़ी की सरकार आई तो वे आपका 12 बजा देंगे। जबकि भाजपा ने मेडिकल कॉलेज, अमृत जल योजना 150 करोड़ से शहर में आई, सीवर प्रोजेक्ट भी भाजपा ने दिया। कांग्रेस ने जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया।

कमलनाथ पोहरी क्यों नहीं आए

शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 2018 की कांग्रेस सरकार जोड़ी वाली सरकार थी। जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मिलकर सिर्फ अपनी जेब भरी और जनकल्याण के लिए कुछ नहीं किया। जब हम उनके पास जाते थे तो वे कहते थे चलो-चलो, इसलिए जनता ने उन्हें कहा चलो-चलो। उन्होंने सिर्फ वादाखिलाफी की।जब-जब मैंने उनसे आपके हक के लिए लड़ाई लड़ी तो ठान लिया कि अगर जनता के विकास के लिए मुझे सड़क पर भी उतरना होगा तो मैं उतरूंगा। वे पोहरी में जनसभा कर रहे थे।

यहां उन्होंने कहा, पोहरी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और मेरा दिल पोहरी और आपके विकास के लिए धड़कता है। मैं जनता से पूछता हूं, मुख्यमंत्री तो पूरे प्रदेश का होता है पर जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो वह एक भी बार पोहरी क्यों नहीं आए। कांग्रेस की जोड़ी वाली सरकार ने जब जनता के साथ वादाखिलाफी की तो मैं सड़क पर उतर आया। भाजपा के संकल्प पत्र को दोहराते हुए कहा की जब दुबारा डबल इंजन की सरकार बनेगी तो 5 साल तक गरीबों को योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।

बीड़ी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

जनता से संवाद करते हुए जब सिंधिया ने देखा की कुछ लोग बीड़ी पी रहे हैं तो उन्होंने कहा कि चाचा बीड़ी मत पियो, सेहत के लिए हानिकारक है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: 50% मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग, जीपीएस लगा वाहन एक ही जगह खड़ा रहा, तो आएगा अलर्ट मैसेज

ये भी पढ़ें :mp election 2023 नेताजी क्षेत्र में बुंची-मनेजर से लेकर बन्ना-भइया नाम से ज्यादा चर्चित