
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हुआ। मुरैना के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया के जरिए सागर की महिला से इश्क हुआ। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया और महिला सागर से भागकर प्रेमी के पास आ गई जहां दोनों ने लव मैरिज कर ली लेकिन उनकी लव स्टोरी 3 महीने ही चली और दोनों ने एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
विसंगपुर गांव का युवक आकाश कुशवाह बैंगलोर में टाइल्स घिसाई का काम करता था। उसको सोशल मीडिया पर सागर की बसंती कुशवाह (26) से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा को आकाश बैंगलोर से काम छोड़कर अपने घर विसंगपुर गांव लौट आया। उधर प्रेमिका बसंती भी घर से भागकर प्रेमी आकाश के पास विसंगपुर गांव आ गई। परिवार वालों ने शादी के रजामंदी नहीं भरी तो दोनों ने लव मैरिज कर ली और एक साथ रहने लगे।
आकाश और बसंती की लव स्टोरी शादी के करीब तीन महीने बाद तक ही चली और दोनों एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गांव के बाहर पेड़ पर दोनों ने एक ही फंदे से खुदकुशी की है। सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
07 May 2025 08:29 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
