mp news: मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने मुरैना जिले के जौरा के काशीपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने स्थानीय सांसद की मौजूदगी में ये विवादित बयान दिया है। मंच से मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि अगर आप कांग्रेसी सांसद चुन लेते और उन्हें भला बुरा कहते तो वो सीधे आपको कट्टे से गोली मार देते।
देखें वीडियो-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि 'हमारे सांसद जाति से ठाकुर लेकिन स्वभाव से बनिया हैं। अगर आप इन्हें गाली भी दोगे तो मालूम है ये क्या करेंगे, ये गड़ा हुआ पत्थर उखाड़ेगें और चले जाएंगे लेकिन इनके सामने जो चुनाव लड़े थे (कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू का नाम लिए बिना) कांग्रेस के उन्हें कहीं भूल से चुन लेते और अगर उनको गाली देते या कुछ भी गलत कहते तो वो गड़ा हुआ पत्थर नहीं उखाड़ते बल्कि बगल में रखा कट्टा निकालते और सीधा कट्टा तुममें देते (यानी कट्टा निकालकर गोली मार देते)।
ये पूरा वाक्या उस वक्त का है जब जौरा के काशीपुरा में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और मंत्री एंदल सिंह कंसाना 50 लाख रूपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यक्रम का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। मंत्री से पहले सांसद शिवमंगल सिंह लोगों को संबोधित कर रहे थे और तब उन्होंने कहा कि मेरी गारंटी आपके अपने नेता एंदल सिंह दे सकते हैं। जिसके बाद एंदल सिंह कंसाना ने मंत्री शिवमंगल सिंह की तारीफ तो की ही साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर विवादित बयान दे बैठे।
Updated on:
21 Jun 2025 08:18 pm
Published on:
21 Jun 2025 04:55 pm