
ताला तोड़कर 2 राइफल और 150 कारतूस ले गए चोर
मुरैना. दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान पुलिस चौकी के मालखाने से बुधवार की रात दो रायफल और 150 कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंदूक मालखाने में रखी मिली हैं और 30 कारतूस भी मिल गए हैं। बाकी के 120 कारतूसों का अभी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस चौकी पर मौजूद आरक्षक की भूमिका को संदिग्ध मान रही है। स्टॉफ में आपसी विवाद को लेकर भी जांच की जा रही है।
अब
फिंगर एक्सपर्ट के साथ साइबर टीम पहुंची
गुरुवार की सुबह 04.30 बजे एडीशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने फोन करके जानकारी दी कि मिरघान पुलिस चौकी से दो थ्री नोट थ्री रायफल व 150 एसएलआर के कारतूस चोरी हो गए हैं। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, एएसपी, सीएसपी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर फिंगर एक्सपर्ट, साइबर टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है।
सुबह 4.30 बजे दिमनी थाना प्रभारी का फोन आया कि मिरघान पुलिस चौकी से दो बंदूक व कारतूस चोरी हो गए हैं। तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां देखा तो बंदूक वहीं पर पड़ी मिली। बाद में सर्चिंग करने पर 30 कारतूस मिल गए हैं। आरक्षक नीरज गुर्जर पर शक है, अगर जल्द बाकी कारतूस नहीं आए तो मामला दर्ज किया जाएगा, अन्यथा विभागीय जांच की जाएगी।
-रायसिंह नरवरिया, एएसपी, मुरैना
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में
Updated on:
24 Jun 2021 08:28 pm
Published on:
24 Jun 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
