
मुरैना. दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस से लगेज वान तोड़कर 7 लाख रुपए की सिगरेट चोरी करने वाले दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 12 जून की रात की है जब मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से सिगरेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो दिल्ली के रहने वाले हैं जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपियों के पास से एक लग्जरी वाहन भी जब्त किया गया है।
ये है पूरा मामला
घटना 12 जून की रात की है जब दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए तमिलनाडु एक्सप्रेस रवाना हुई थी। ट्रेन में अकबर नाम का चोर भी सवार था। अकबर का एक साथी दिल्ली से लग्जरी वाहन से सड़क के रास्ते ट्रेन का पीछा कर रहा था। इसी बीच जब ट्रेन मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल न होने के कारण रुकी तभी अकबर ने ट्रेन से उतरकर लगेज वान का लॉक तोड़ा और सिगरेट से भरे तीन बड़े-बड़े पैकेट ट्रैक के पास ही गिरा दिए। चोर अकबर लगेज वान का गेट लगा ही रहा था तभी स्टेशन चौकीदार की नजर उस पर पड़ गई और उसने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी।
जिसके बाद रेल पुलिस बल को सूचना दी गई और रेल पुलिस बल ने योजनाबद्ध तरीके से गिराए गए सिगरेट के पैकेट्स पर नजर बनाए रखी। बाद में जब अकबर व उसका साथी कार लेकर सिगरेट के पैकेट उठाने के लिए आए तो रेलवे पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आगरा के पास भी गाड़ी के रुकने पर सिगरेट चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं और पुलिस ने उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
Published on:
14 Jun 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
