2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज देकर बनवाया आधार और पैन कार्ड

Bangladeshi infiltration : पुलिस ने नवी मुंबई में रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपियों ने आधार कार्ड बनवाया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 12, 2024

Bangladeshi infiltration in Mumbai

Thane News : मुंबई के करीब कोपरखैरणे इलाके (Koparkhairane) में रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और रहने के आरोप में शनिवार को पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें चार महिलाएं शामिल है।

पुलिस ने कहा कि नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपरखैरणे से पकड़े गए आरोपियों के पास से आधार कार्ड (Aadhaar card) और पैन कार्ड (PAN card) मिले है, जो उन्होंने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके बनवाया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के पास वैध पासपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डाला वोट! ATS ने 4 को दबोचा, 5 की तलाश जारी

वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर औदुंबर पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने खैराने गांव में एक फ्लैट किराये पर लिया था। पकड़ी गई चारों महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं, जबकि पुरुष घर में पेंटिंग का काम करता था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने जरूरी होने के बाद भी फ्लैट किराये पर लेने के बाद रेंट एग्रीमेंट पुलिस को नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को फ्लैट दिलाने वाले रियल एस्टेट एजेंट और फ्लैट मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों ने लोकसभा चुनाव में डाला वोट

गौरतलब हो कि जून महीने में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मुंबई में रह रहे चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके भारतीय पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र बनवाया था लोकसभा चुनाव में मतदान भी किया था।