
अमरावती में कुएं का दूषित पानी पीने से तीन की मौत
Three Die After Drinking Contaminated Well Water: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले के मेलाघाट (Melaghat) क्षेत्र में दूषित कुएं का पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार हो गए। सभी पीड़ित डायरिया से ग्रसित पाए गए है। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 47 लोग गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट करवाए गए है। इस घटना की खबर सुनते ही दिल्ली के दौरे पर गए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने तुरंत अमरावती जिला कलेक्टर को फोन कर उनसे स्थिती की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सभी पीड़ित अमरावती के मेलाघाट के पाच डोंगरी और कोयलारी गांवों के है। बयान में कहा गया है कि मौतों की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली से अमरावती के कलेक्टर को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित व्यक्तियों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराई जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के लोगों को लगा झटका! बिजली दर में हुई बड़ी वृद्धि, प्रति यूनिट होगा इतने रूपये का इजाफा
बता दें कि खुले कुओं से प्रदूषित पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार पड़ गए और इनमें से तीन की मौत हो गई है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। जिस पर शिंदे ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जान बचाने के सारे प्रयास किये जाने चाहिए, जिससे मृतकों की संख्या और न बढ़ें। सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की और सरकार के खर्चे पर बीमारों का इलाज कराने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक, चिखलदरा तालुका में कोयलारी ग्राम पंचायत के तहत पाच डोंगरी गांवों में पानी की आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से बंद थी। जिस वजह से ग्रामीण गांव के एक शख्स के खुले कुएं से पीने का पानी लेते थे। कुआं पूरी तरह से खुला था और कोई शुद्धिकरण नहीं किया गया था। दो मृतकों की पहचान गंगाराम नंदराम धिकार (25) और सविता सहदेव अखंडे (30) के तौर पर हुई है।
Published on:
09 Jul 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
