
Maha Mumbai University: बीकॉम सत्र 6 की परीक्षाएं 23 मार्च से, प्रवेश पत्र के लिए कॉलेजों से संपर्क करें छात्र
मुंबई.मुंबई यूनिवर्सिटी में ग्रीष्मकालीन सत्रकी परीक्षा 23 मार्च से शुरू होने वाली हैं और तीसरे वर्ष होने वाली बीकॉम सत्र 6 की परीक्षा भी इसी वर्ष से शुरू होंगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉलेज के लॉगिन पर 60 हजार से अधिक छात्रों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं छात्र अपने कॉलेजों से तृतीय वर्ष बीकॉम सत्र 6 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने पहुंच रहे हैं। वहीं जिन छात्रों को विभिन्न प्रशासनिक कारणों के चलते एडमिट कार्ड नहीं मिल सके हैं, उन्हें इसके लिए अपने कॉलेज से संपर्क करना चाहिए।
परीक्षा विभाग की तैयारी पूरी...
ग्रीष्म काल सत्र में यूनिवर्सिटी की 4 संकायों की 750 से अधिक परीक्षा 23 मार्च से शुरू हो रही है, जबकि ये परीक्षाएं 2 जनवरी तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी मुंबई यूनिवर्सिटी के परीक्षा व मूल्यमापन बोर्ड के निदेशक डॉ. विनोद पाटिल ने दी।
निर्धारित समय पर परीक्षाएं...
एक निवारक उपाय के रूप में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार मुंबई यूनिवर्सिटी समेत सभी संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन के प्रथम और दूसरे वर्ष की लिखित और प्रैक्टिकल अपने तय समय सारिणी के अनुसार जारी रहेंगी। साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसारआयोजित रहेंगी।
परीक्षाएं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण...
ग्रीष्मकालीन सेमेस्टर की परीक्षाएं छात्रों के आगामी करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए ये परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी और सभी कॉलेजों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपाय करने के आदेश दिए गए हैं।- डॉ. सुहास पेडणेकर, कुलपति, मुंबई यूनिवर्सिटी
ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षा...
क्रमांक संकाय परीक्षा संख्या
1. मानविकी संकाय 15
2. वाणिज्यिक और प्रबंधन संकाय 101
3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय 381
4. अंतःविषय अध्ययन संकाय 182
कुल परीक्षा 759
Published on:
16 Mar 2020 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
