
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, 66 वर्षीय सिद्दीकी की हत्या के कथित मास्टरमाइंड और गैंगस्टर जीशान अख्तर उर्फ जस्सी उर्फ यासिन अख्तर को कनाडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फरार आरोपी जीशान अख्तर को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से ही अख्तर फरार था और अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देश से बाहर भागने में कैसे सफल हुआ।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 26 गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य को वांछित आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा (पूर्व) के निर्मल नगर इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें से दो शूटरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था और मुख्य शूटर मौके से भागने में कामयाब रहा। उसे बाद में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली थी। लॉरेंस गिरोह से जुड़े कथित शूटरों ने पूछताछ में बताया है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी उनके निशाने पर थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जीशान की सुरक्षा बढ़ा दी।
जीशान की भूमिका बाबा सिद्दीकी की हत्या में उस समय सामने आई जब अन्य गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। वह एनसीपी नेता की हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने दोनों में शामिल था।
जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासिन अख्तर है, वह मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है और उसे पहले 2022 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जीशान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी माना जाता है और उस पर विक्रम ब्रार गिरोह (Vikram Brar Gang) का सदस्य होने का भी संदेह है।
Updated on:
10 Jun 2025 10:44 pm
Published on:
10 Jun 2025 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
