11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Riya Barde: बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार, राज कुंद्रा प्रोडक्शन से है कनेक्शन?

Riya Barde Arrested : पुलिस ने कहा कि रिया की मां बांग्लादेश की रहने वाली है और वह रिया समेत अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 27, 2024

Bangladeshi Porn Star Riya Barde Arrest : बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे उर्फ ​​​​आरोही बर्डे को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने भारत में आवेश रूप रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कई एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी रिया ठाणे जिले के उल्हासनगर में पहचान छिपाकर रह रही थी। उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट भी बनवाया था।

अधिकारियों ने बताया कि उल्हासनगर की हिल लाइन पुलिस (Hill Line police) ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े-हाजी अली दरगाह में बम है! धमकी भरा फोन आने से मचा हड़कंप

रिया की मां ने की भारतीय से शादी

पोर्न स्टार रिया बर्डे का नाम बन्ना शेख (Banna Sheikh) बताया जा रहा है। बांग्लादेशी मूल की रिया अपनी मां, भाई और बहन के साथ अवैध रूप से भारत में रह रही थी। आरोप है कि रिया की मां ने इसी मकसद से अमरावती के एक शख्स से शादी भी की थी।

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा  

पुलिस ने रिया के अलावा उसकी मां अंजलि बर्डे उर्फ ​​रूबी शेख (Ruby Sheikh), पिता अरविंद बर्डे, भाई रवींद्र उर्फ ​​रियाज शेख (Riyaz Sheikh) और बहन रितु उर्फ ​​मोनी शेख (Moni Sheikh) को भी मामले में आरोपी बनाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की जांच में पता चला है कि रिया राज कुंद्रा (Raj Kundra) के प्रोडक्शन से जुड़ी थीं और कई पोर्न फिल्मों में काम भी किया है।

इस मामले की जांच करने वाले पुलिस उप-निरीक्षक संग्राम मालकर ने कहा, "जांच में पता चला है कि रिया की मां अंजलि बांग्लादेश की रहने वाली है और वह रिया समेत अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी। रिया की मां ने खुद को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का बताकर अमरावती निवासी अरविंद बर्डे से शादी की। बाद में खुद को भारतीय साबित करने के लिए उसने अपना और अपने बच्चों का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज देकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया।“

वेश्यावृत्ति केस में जा चुकी है जेल

पुलिस ने कहा कि रिया को इससे पहले मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं, जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की तलाश कर रही है।

दोस्त ने किया मामले का पर्दाफाश

यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब रिया बर्डे उर्फ बन्ना शेख के दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और भारत में अवैध रूप से रह रही है। मिश्रा ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी., जिसके बाद पुलिस की छानबीन में बांग्लादेशी पोर्न स्टार का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।