Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: बोलेरो और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चालक बचा, 4 लोगों की हो गई मौत!

Maharashtra Accident News : महाराष्ट्र में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 28, 2025

Maharashtra Bhandara Accident news

Maharashtra Bhandara Accident : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भंडारा शहर के करीब बेला गांव में बीती रात भयानक दुर्घटना हुई। रायपुर से नागपुर की ओर जा रही एक बोलेरो जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि जब बोलेरो बेला गांव के पास पहुंची तो नागपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौभाग्य से बोलेरो का ड्राइवर बच गया, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़े-Shocking! चलती ट्रेन पर पथराव, खिड़की के पास बैठी बच्ची का सिर फूटा, पिता की गोद में तोड़ा दम

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए यातायात के लिए बंद भी किया गया।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में शादी में खाना खाने से 600 मेहमान बीमार पड़े, बच्चे की मौत, 17 की हालत गंभीर

भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस ने पीड़ितों को बोलेरो से बहरा निकाला और घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। हादसे में घायल हुए अविनाश नागतोडे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को वाहन से निकालकर सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शैलेंद्र बघेल, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धैरवाल की मौत हुई हैं। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।