script

Breaking Maha Corona: हिंदुजा अस्पताल भी बीएमसी के कब्जे में, कोविद-19 का मिला मरीज…

locationमुंबईPublished: Apr 09, 2020 12:25:34 am

Submitted by:

Rohit Tiwari

अस्पताल ( Hinduja Hospital ) के खार ( Khar ) परिसर में मची अफरा-तफरी, 76 वर्षीय महिला ( 76 Year Old Woman ) में कोरोना पॉजिटिव ( Covid-19 ) लक्षण ( Symptoms ), महिला के संपर्क में आने वाले डॉक्टर ( Doctors ), नर्स ( Nurse ) समेत कर्मचारियों को क्वारेंटाइन ( Quarantine )
Maha Corona: महाराष्ट्र में बढ़ाया जाए लॉकडाउन का समय, इस मंत्री ने कहा ऐसा…

Breaking Maha Corona: हिंदुजा अस्पताल भी बीएमसी के कब्जे में, कोविद-19 का मिला मरीज...

Breaking Maha Corona: हिंदुजा अस्पताल भी बीएमसी के कब्जे में, कोविद-19 का मिला मरीज…

मुंबई. हिंदुजा हॉस्पिटल में बुधवार देर शाम कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस पाया गया। वहीं 76 वर्षीय महिला में कोविद-19 के सकारात्मक लक्षण मिलने से खार स्थित हिंदुजा अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। जबकि मौके की नजाकत और संक्रमण की गंभीरता को भांपते हुए बीएमसी ने अस्पताल परिसर को वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कब्जे में ले लिया है, जबकि सूत्रों की माने तो उस महिला के संपर्क में आने वाले डॉक्टर, नर्स समेत कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

सैनिटाइजेशन भी…

साथ ही पूरे परिसर को बीएमसी की ओर से सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा। इसके विपरीत मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल समेत जसलोक अस्पताल सील किए गए हैं, जबकि वॉकहार्ट में 26 नर्सों समेत तीन डॉक्टर्स में कोरोना वायरस पाया गया तो वहीं जसलोक अस्पताल के 21 कर्मचारी संक्रमित मिले थे।

ट्रेंडिंग वीडियो