9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: रात 12 बजे मातोश्री गए फडणवीस…उद्धव से की सीक्रेट मीटिंग? दावे ने मचाई खलबली

Devendra Fadnavis Uddhav Thackeray : वीबीए नेता ने दावा किया कि शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 01, 2024

Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis together

महाराष्ट्र में क्या नए सियासी समीकरण बन रहे? दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। एक नेता ने दावा किया है कि बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुंबई स्थित आवास 'मातोश्री' जाकर उनसे मुलाकात की है।

प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के नेता सिद्धार्थ मोकले ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर बड़ा दावा किया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक न तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और न ही बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।

वीबीए नेता सिद्धार्थ मोकले ने दावा किया कि 25 जुलाई को रात 2 बजे शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने 7डी मोतीलाल मार्ग पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। फिर 5 अगस्त को रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस अकेले ही गाड़ी चलाकर मातोश्री गए और दो घंटे तक उनकी ठाकरे के साथ बैठक चली।

यह भी पढ़े-चाचा का भतीजे को झटका: 2 बड़े नेताओं ने की शरद पवार से मुलाकात, छोड़ेंगे अजित दादा का साथ

इसके साथ ही प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के नेता ने चुनौती देते हुए कहा, 6 अगस्त को उद्धव ठाकरे दिल्ली गए थे। वह जनता को बताएं की वह जाते समय किन लोगों को अपने साथ लेकर गए थे, वहां उन्होंने किससे मुलाकात की और उनसे क्या बात हुई।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले वंचित बहुजन आघाडी ने विपक्षी खेमे महाविकास अघाडी में शामिल होने के लिए बातचीत शुरू थी। उनका ठाकरे गुट के साथ अलग से गठबंधन भी हुआ था। लेकिन सीट बंटवारे को लेकर एमवीए से उनकी बातचीत विफल रही। जिसके बाद आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने दम पर राज्य की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी।

हाल ही में वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर के मध्य में चुनाव होने की संभावना है।