1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रामनवमी और हनुमान जयंती दंगों के लिए है?’, NCP नेता की टिप्पणी पर भड़के फडणवीस, लगाई फटकार

Jitendra Awhad Ram Navami Hanuman Jayanti Remark: ठाणे के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “..ऐसा लगता है कि रामनवमी और हनुमान जयंती के त्यौहार दंगों के लिए ही हैं।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 22, 2023

devendra_fadnavis_and_jitendra_awhad.jpg

देवेंद्र फडणवीस ने जितेंद्र आव्हाड पर बोला हमला

Devendra Fadnavis on Jitendra Awhad: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड (NCP Jitendra Awhad) एक बार अपने बयान को लेकर विवादों में नजर आ रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ठाणे के वरिष्ठ नेता आव्हाड ने इस बार कथित तौर पर रामनवमी (Ram Navami) और हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद बीजेपी ने आक्रामक रुख अपना लिया है।

मुंबई में एनसीपी के एक दिवसीय कन्वेंशन में बोलते हुए ठाणे शहर के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन (Mumbra-Kalwa Constituency) क्षेत्र से विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “..ऐसा लगता है कि रामनवमी और हनुमान जयंती के त्यौहार दंगों के लिए ही हैं। दंगों के कारण शहरों में माहौल बिगड़ गया है। मुझे लगता है कि आने वाले साल धार्मिक दंगों के साल होंगे।“ यह भी पढ़े-'मैं विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं', छेड़खानी का केस दर्ज होने के बाद जितेंद्र आव्हाड का ऐलान


BJP हुई आक्रामक

लेकिन अब आव्हाड के इस बयान से बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। एनसीपी नेता के खिलाफ हिंदू त्योहारों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी जितेंद्र आव्हाड के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। रामनवमी हो या हनुमान जयंती, यह बहुत ही शांति से मनाई जाती है। लोगों के मन में भगवान श्रीराम, हनुमान जी के प्रति बहुत आस्था है। यह श्रद्धा त्योहार के दौरान व्यक्त की जाती है। इसलिए यह कहना कि दंगों के लिए रामनवमी और हनुमान जयंती इस तरह मनाई जाती है, यह पूरे समाज और राम भक्तों का अपमान है।


संवेदनशील होकर दें बयान- फडणवीस

बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा, “एनसीपी नेता का यह बयान बेहद गलत है। महाराष्ट्र में भविष्य में दंगे होने वाले बयान का क्या मतलब है, क्या उन्होंने पहले से तय कर लिया है कि दंगे होंगे? ऐसी टिप्पणी करते समय संवेदनशील होना चाहिए। संवेदनशील होकर बोलना चाहिए। हर जगह सनसनी निर्माण करना उचित नहीं है।“