
Maha Corona: मुंबई में 6644 संक्रमित, आज 32 की मौत, पॉजिटिव केस हुए 9914 और स्वास्थ्य मंत्री कर रहे ये दावा...
मुंबई. देश भर में तबाही मचा रही महामारी कोविद-19 का प्रकोप जहां राज्य में दिनों दिन बढता जा रहा है, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई छह हजार के पार जा पहुंचे आंकडों ने सरकार की टेंशन बढा दी है। वहीं पुणे और ठाणे मंडल में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी वायरस से संक्रमित जहां 597 नए मामले सामने आए तो वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9914 हो गई है। साथ ही राज्य भर में बुधवार को हुई 32 मौतों के साथ इलाज के दौरान मरने वालों का आंकडा 432 तक जा पहुंचा है। वहीं मायानगरी में आज जहां हुई 26 मौतें हुईं तो मुंबई में मरने वाली की संख्या 270 हो गई है। आज 205 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जिन्हें घर में ही 14 दिनों तक रहने की सलाह दी गर्द। वहीं राज्य भर से अब तक 1593 लोग अपने घर पहुंच चुके हैं। इसके विपरीत बुधवार को मुंबई में कोविद-19 के 475 नए मामले सामने आए और देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को कुल 6644 पॉजिटिव केस हो गए हैं। वहीं एशिया की सबसे बडी स्लम बस्ती में आज मिले नए 34 केसों से मनपा की परेशानी बढती दिख रही है।
वसई-विरार मनपा में 128 पॉजिटिव केस...
इसके विपरीत ठाणे समेत ठाणे मनपा में कोविद-19 के 419 मामले हो गए हैं, जबकि अब तक इस हलाके में 6 की मौत हुई है। वहीं पुणे और पुणे मनपा में जहां संक्रमितों की संख्या 1120 हो गई है तो वहीं नवी मुंबई मनपा में 162 पॉजिटिव केस हो गए हैं। साथ हीं कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में जहां 158 मरीज हैं तो सबसे दयनीय स्थिति वसई-विरार मनपा क्षेत्र की है, जहां संक्रमितों की संख्या 128 तक जा पहुंची है।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया मृत्यु दर में कमी का दावा...
मुंबई में भर्ती 83 प्रतिशत मरीजों में कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं बुधवार को राजेश टोपे ने बताया कि जिन लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है। इस पर आईसीएम की माने तो घर में ही उन पर और भी ज्यादा सख्ती से क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था लागू की जा सकती है। आयुक्त का कहना है कि इस व्यवस्था से आगे मुंबई में बेडों की संख्या बढेगी, जिससे अन्य मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा। वहीं मंत्री टोपे ने कहा कि मुंबई में जो डबलिंग का रेट सात से 10 तक जा पहुंचा है। देश की तुलना में मुंबई में मृत्यु दर में काफी हद तक सुधार हुआ है, जो अब पांच से साढे तीन प्रतिशत तक हो गई है और मुंबई की मृत्यु दर कम हो रही है।
Lockdown2.0: 440 नए पॉजिटिव केस, राज्य में 8068 COVID-19 9 और आज 19 की मौत...
प्लाज्मा थेरेपी का नतीजा रहा अच्छा : राजेश टोपे...
मुंबई में कल की गई लीलीवती अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का नतीजा अच्छा आया है, जिसके चलते प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग पुणे समेत अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को नासिक स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक में दी। मंत्री टोपे ने कहा की पहली प्लाजमा थेरेपी के अच्छे प्रतिसाद के बाद अब इसकी दूसरी जांच मुंबई के नायर अस्पताल में की जा रही है, जिसके बाद पुणे समेत अन्य स्थानों पर केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार इस प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दी जाएगी। वहीं बुधवार को मंत्री टोपे ने मालेगांव स्थित जीवन हॉस्पिटल का दौरा किया और कोविद-19 से लड रहे स्वास्थ्य विभाग के अलावा मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने हर संभव प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नासिक के जिलाधिकारी सूरज मांढरे उपस्थिति रहे।
मनपा के 9 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव...
नायर अस्पताल में तैनात सात सुरक्षाकर्मियों में जहां वायरस के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है, तो वहीं कस्तूरबा अस्पताल में भी एक सुरक्षा रक्षक में भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है। वहीं मनपा के कुल 9 सुरक्षाकर्मियों में कोरोना ग्रस्त होने की बात सामने आई है। मनपा के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी विनोद वाडकर ने बताया कि उनकी ड्यूटी नायर अस्पताल में लगी थी, जिसमें से एक महिला कर्मचारी भी शामिल है तो वहीं कस्तूरबा अस्पताल में कार्यरत एक सुरक्षाकर्मी में संक्रमण के सकारात्मक लक्षण पाए गए हैं।
वर्ली-कोलीवाडा पैटर्न की सराहना...
वहीं दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में धीरे-धीरे मरीजों की संख्या घटने भी लगी है। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से निरीक्षण के आई टीम ने भी वर्ली-कोलीवाडा में मनपा की ओर से की गई व्यवस्था की तारीफ की थी, जबकि क्वॉरेंटाइन सेंटर की सराहना की थी। इसके विपरी अब वर्ली-कोलीवाडा पैटर्न की महाराष्ट्र समेत देश भर में की सराहना की जा रही है।
बगैर किसी खतरे के 400 की जांच रोजाना...
कोरोना से लड़ने के लिए उसकी टेस्टिंग को लेकर मुंबई में एक इंटीरियर डिजाइनर ने एक स्मार्ट ओपीडी सिस्टम तैयार किया है। विले पार्ले के जतिन शाह ने खासतौर पर कोरोना से संक्रमित लोगों की जांच के लिए 18 बाई 4 फुट का केबिन बनाया है, जिसमें एक्रेलिक, कांच और एलुमिनियम का प्रयोग किया गया है और इस खास केबिन में मुख्य रूप से दो हिस्से हैं, जिसमें एक ओर स्वास्थ्य अधिकारी तो दूसरी ओर मरीजों के बैठने की व्यवस्था है। खास बात यह कि इस पूरे केबिन का नियंत्रण स्वास्थ्य अधिकारी के हाथ में रहेगा। बहुत ही छोटे और स्मार्ट तरह का केबिन का प्रयोग एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्किंग स्थलों समेत सरकारी कार्यालयों, बैंक मुख्यालयों के अलावा अन्य संस्थाओं में किया जा सकेगा। वहीं इस केबिन के माध्यम से रोजाना करीब 400 लोगों की जांच बगैर किसी खतरे की संभव हो सकेगी।
Updated on:
30 Apr 2020 10:22 am
Published on:
29 Apr 2020 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
