
अपने मालिक को नशे में देखकर भड़क उठा बैल
Maharashtra Bhandara Video: कहते है कि जानवर कई तरीक़ों से इंसानों की भावना समझ जाते है। वे खुद भी इशारों से, भाव-भंगिमाओं से, आवाजें निकालकर आदि तरीकों से संचार करते हैं। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में हुई एक अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो जानवरों के इंसानों की परख के गुण को बखूबी बता रहा है।
वायरल वीडियो में एक बैल अपने शराबी मालिक को सबक सिखाता दिख रहा है। ऐसे कई प्रकरण सामने आ चुके है, जिसमें शराब न केवल लोगों को बल्कि बेजुबान जानवरों को भी प्रभावित करती है। बताया जा रहा है कि इसी प्रकार की घटना भंडारा की भी है, जहां क्रोधित सांड ने नशे में धुत अपने मालिक को अच्छी सबक सिखाई। यह भी पढ़े-Palghar: खिलौने की तरह हवा में कई बार पलटी स्कूल वैन, कैमरे में कैद हुआ भीषण हादसा, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांड ने शराब के नशे में धुत मालिक को उठाकर फेंक दिया। वीडियो में मालिक अपने बैल के जोड़े के साथ एक सड़क गुजर रहा था। दोनों बैल सजे हुए है, मालिक उन्हें जोर से खींच रहा है। हालांकि, एक सांड को शख्स का यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उसने लोगों के सामने ही उस पर अपने सींगों से हमला कर पटक दिया. इस घटना को देख वहां मौजूद लोग भी दंग रह जाते है।
वीडियो में क्या है?
एक शख्स शराब के नशे में कुछ कहते हुए अपने बैलों की जोड़ी के साथ चल रहा होता है, तभी उनमें से एक बैल अचानक शराबी को अपने सींगों पर उठा लेता है और नीचे फेंक देता है। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी सहम जाते हैं। हालांकि, यह देखा जा सकता है कि बैल सिर्फ नशे में धुत अपने मालिक पर हमला करता है और शांत हो जाता है। इस घटना पर नेटिज़न्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है, अधिकतर ने बेजुबान की कार्रवाई का समर्थन किया है।
Published on:
31 Aug 2022 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
