30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल

Amravati Bus Accident: महाराष्ट्र में एक बस के गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 24, 2024

amravati_bus_accident.jpg

महाराष्ट्र के अमरावती में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस बेकाबू होकर खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कम से कम 25 यात्री घायल हो गए है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य के लिए मौके पर मौजूद है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अमरावती से मेलघाट होते हुए मध्य प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी बस आज भयानक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। जबकि बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे नदी में गिरी बस, 20 यात्री गंभीर

यह हादसा परतवाडा सेमाडोह घटांग मार्ग पर हुआ। घुमावदार सड़क पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से बस घाटी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। घायलों का फिलहाल सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

मध्य प्रदेश के तुकईथड जा रही परतवाडा डिपो की बस का आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक्सीडेंट हुआ। जवाहर कुंड पर जब बस घाट मोड़ पर थी तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।


हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाली महिलाओं के नाम इंदु समाधान गैंत्रे (65) और ललिता चिमोटे (30) हैं। मृतक मासूम की पहचान की जा रही है। वहीँ, पीड़ितों को आगे के इलाज के लिए एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर चिखलदरा पुलिस पहुंची है। परिवहन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।