
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde Vs Aaditya Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की शिवसेना-बीजेपी सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार के शामिल होने से उन्हें कोई खतरा नहीं है। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने लगातार दूसरे दिन मुंबई में वर्षा निवास पर बैठक की। शुक्रवार देर रात बैठक के बाद फडणवीस चले गए। इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे के एक बयान ने सबका ध्यान खींचा। पूर्व मंत्री ठाकरे ने कहा, ''मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और सरकार में कुछ बदलाव हो सकते हैं।''
अपने चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अजित पवार के विद्रोह पर टिप्पणी करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि जब मेहनती कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है तो पार्टियाँ टूट जाती हैं। डीडी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "ऐसी चीजें तब होती हैं जब मेधावी पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जाता है। अजित पवार ने खुद कहा है कि शरद पवार ही 2017, 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया।" यह भी पढ़े-NCP संकट: ना टायर्ड हूं.. ना रिटायर्ड हूं.. मैं तो फायर हूं, नासिक में भतीजे अजित पर बरसे शरद पवार
शिवसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि शरद पवार ने खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल (1978 में) और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (1999 में) के खिलाफ विद्रोह किया था। शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ये बेबुनियाद अफवाहें हैं, जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी एक ही विचारधारा से बंधे हुए हैं। सीएम शिंदे ने कहा, "अब तीसरे साथी के साथ, हमें मजबूती से मिलकर काम करना है और 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है... हमें राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 45 से ज्यादा पर जीत हासिल करना है।"
सीएम शिंदे ने कहा, अजित पवार हमारी सरकार के काम से प्रभावित होकर सरकार में शामिल हुए है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और अमित year शाह ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है और अब अजित पवार के सरकार में शामिल होने से हम और मजबूत हो गए हैं।"
वहीँ, अगले कुछ दिनों में राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलने की संभावना को खारिज करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर भ्रम पैदा कर रहे हैं और एकनाथ शिंदे अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
बता दें कि पिछले रविवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नौ वरिष्ठ एनसीपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
Published on:
08 Jul 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
