
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज करेंगे अपनी कैबिनेट का विस्तार
Maharashtra Gram Panchayat Election 2022 Results: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने एक ट्वीट कर कहा कि बीजेपी समर्थित 274 प्रत्याशी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट समर्थित 41 विजयी हुए हैं। बीजेपी के इस दावे पर राकांपा (Nationalist Congress Party) ने पलटवार किया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र के 16 जिलों की 547 ग्राम पंचायतों के चुनाव रविवार को हुए थे और वोटों की गिनती सोमवार को हुई। इसके साथ ही ग्राम सरपंच भी चुने गए। खास बात यह है कि यह चुनाव गैर-दलगत आधार पर हुए थे, यानि ग्राम पंचायत का चुनाव किसी भी पार्टी चिन्हों पर नहीं लड़ा गया था। यह भी पढ़े-Maharashtra: एसटी कर्मचारियों की फिर अटक सकती है सैलरी, दिवाली से पहले मंडरा रहा बड़ा आर्थिक संकट!
सोमवार को बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि बीजेपी से जुड़े 259 प्रत्याशी और शिंदे खेमे से संबंधित 40 उम्मीदवार सरपंच चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, नवनिर्वाचित सरपंचों में से 50 प्रतिशत से अधिक शिंदे-बीजेपी गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने आज शिंदे-फडणवीस सरकार में महाराष्ट्र के विश्वास की पुष्टि की है। शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं।
एनसीपी ने दी प्रतिक्रिया
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्राम पंचायत का चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं लड़ा जाता है। इसलिए अगर कोई महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में जीत का दावा कर रहा है तो वह गलत है।
Published on:
20 Sept 2022 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
