11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में डूबे 16 लाख रुपये, युवक गया त्र्यंबकेश्वर मंदिर… खुद को लगा ली आग

Maharashtra News : युवक पहले से ही कर्ज के बोझ से दबा हुआ था और शेयर बाजार में घाटे के कारण वह गहरे तनाव में चले गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 28, 2025

Maharashtra crime news

महाराष्ट्र पुलिस (AI Image)

महाराष्ट्र के नासिक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शेयर बाजार में भारी नुकसान होने के बाद एक 28 वर्षीय युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेंद्र कोल्हे (Rajendra Kolhe) के रूप में हुई है। कोल्हे नासिक में ही एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी में काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, मृतक राजेंद्र कोल्हे ने शेयर बाजार में भारी निवेश किया था और उसे करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। जिस वजह से वह गंभीर आर्थिक संकट में फंस गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि 16 लाख रुपये के नुकसान और कर्ज के बोझ के कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था, इसलिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया।

महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को राजेंद्र कोल्हे त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Trimbakeshwar Temple) गया था। वहां दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब उसने पिंपलगांव (Pimpalgaon) के ज्योति विद्यालय के पास अपनी बाइक रोकी, खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। यह भयावह दृश्य देखकर स्थानीय लोग सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े-CM फडणवीस की जान को खतरा? पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

सूचना मिलते ही सतपुर पुलिस मौके पर पहुंची कोल्हे 90 फीसदी तक जल चुका था। उसकी बाइक भी पूरी तरह खाक हो गई थी। घटनास्थल पर एंबुलेंस के पहुंचने में देरी होने पर पुलिस और गांववालों ने उसे चादर में लपेटकर पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद राजेंद्र कोल्हे को बचाया नहीं जा सका और उसने रात में दम तोड़ दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि राजेंद्र कोल्हे पहले एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म में काम करता था और उसने शेयर बाजार में काफी पैसे लगाए थे। जब उसे बड़ा नुकसान हुआ, तो उसने इन्वेस्टमेंट फर्म में नौकरी छोड़ दी।

सतपुर पुलिस (Satpur Police) के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या आर्थिक तंगी के कारण लग रही है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। कोल्हे के परिवार और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे है।