
महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
Mumbai Thane Pune Rain Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में मॉनसून के दस्तक देने के बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में जून महीने के अंत तक मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है। मुंबई-पुणे में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिती भी बनी। मौसम विभाग ने आज मुंबई व इससे सटे जिलों के साथ ही पुणे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सक्रिय मॉनसून की स्थिति बने रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने ने 28 जून के लिए पुणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक और सतारा के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई, ठाणे, नागपुर, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, अकोला, अमरावती और वर्धा के लिए भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़े-मुंबई: BMC अधिकारी को पीटने वाले 4 गिरफ्तार, उद्धव गुट के पूर्व मंत्री अनिल परब भी आरोपी
महाराष्ट्र में इस साल मॉनसून भले ही देर से आया है लेकिन आगमन के बाद से ही मजबूत बना हुआ है। इसके चलते मुंबई समेत उपनगरों, रायगढ़, पुणे, कोंकण, मराठवाड़ा और विदर्भ में भारी बारिश का संभावना है।
इस बीच, नासिक सहित पश्चिम महाराष्ट्र में आज दिन के दौरान बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। जबकि मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के अधिकांश हिस्सों में हलकी से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होने के कारण 27 और 28 जून को राज्य में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी रहेगा, जबकि कोंकण में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी जोरदार बारिश हो सकती है। जबकि 29 और 30 जून को पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाडा और विदर्भ में बारिश का जोर कम हो जायेगा। इस वजह से अभी भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में विदर्भ के अमरावती और नागपुर इलाकों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि भंडारा और गोंदिया इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तीव्र भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अमरावती, भंडारा, गोंदिया, यवतमाल और वर्धा समेत विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना है।
Published on:
27 Jun 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
