
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से अजित पवार करेंगे मुलाकात
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर बड़ी राजनीतिक उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आप (आम आदमी पार्टी) नेता अंजली दमानिया ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि जल्द ही एनसीपी (NCP) नेता व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इस बीच खबर है कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की। मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। बैठक बेमौसम बारिश के मुद्दे पर होने की बात कही जा रही है। इस दौरान पवार राज्य में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे पर बातचीत की। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि अजित पवार राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर बीजेपी और शिवसेना नेता से बातचीत करेंगे। यह भी पढ़े-‘अजित पवार बीजेपी में होंगे शामिल...’, एक ट्वीट ने महाराष्ट्र की सियासत में मचाई खलबली
इस बीच, अंजली दमानिया के ट्वीट की वजह से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता दमानिया ने आधी रात के बाद एक ट्वीट किया कि एनसीपी नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे। इस ट्वीट के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि जब बुधवार को पत्रकारों ने दमानिया के दावे पर सवाल पूछा तो अजित पवार ने एक वाक्य में प्रतिक्रिया दी। पवार ने कहा, 'मुझ जैसा छोटा कार्यकर्ता इतने बड़े व्यक्ति के बारे में क्या कहेगा?'
जरंडेश्वर फैक्टरी मामले में ईडी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने की खबरों पर अजित पवार ने कहा, “इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि जरंडेश्वर फैक्टरी मामले में मुझे और सुनेत्रा पवार को ईडी ने क्लीन चिट दे दी है। वह जांच चल रही है। कोई क्लीन चिट नहीं मिला है।”
इस मामले पर आज सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने कहा, ”इसका साफ मतलब है कि आपने (बीजेपी) ईडी और सीबीआई का ग़लत इस्तेमाल किया। आपने जांच शुरू की, पवार परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान किया और उनके परिसरों पर छापा मारा। अब आपको चार्जशीट में उनका नाम लेने के लिए उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिल रहा।“
मालूम हो कि शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे ने बीती रात शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल महाराष्ट्र और मुंबई की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की।
Published on:
12 Apr 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
