6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाराष्ट्र में जल्द लागू होगी ‘श्री सिद्धिविनायक भाग्यलक्ष्मी योजना’, लड़कियों को मिलेंगे 10000 रुपये

महाराष्ट्र में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पहले से ही माझी कन्या भाग्यश्री योजना चला रही है, जिसके तहत 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 01, 2025

Ladki Bahin Yojna Update

Ladli Behna Yojana Updates (AI Image)

महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) को जनता का जबरदस्त रिस्पांस मिल रही है। इससे पहले भी सरकार ने कई योजनाएँ लागू की हैं, लेकिन लाडली बहना योजना की लोकप्रियता हर घर तक पहुंच चुकी है। राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पहले से ही माझी कन्या भाग्यश्री योजना चला रही है, जिसके तहत पहली बेटी के जन्म पर माता-पिता को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

इसी तरह, लेक लाडली योजना भी शुरू की गई है, जिसमें लड़की के 18 वर्ष की उम्र तक सरकार की ओर से 75,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इन योजनाओं के बीच अब श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने भी एक नई योजना की घोषणा की है, जो बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़े-‘मेरी वसीयत को चुनौती दी तो…’, रतन टाटा की 3900 करोड़ की संपत्ति का ऐसे होगा बंटवारा, कोर्ट जाना पड़ेगा महंगा!

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने 'श्री सिद्धिविनायक भाग्यलक्ष्मी योजना' शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम पर उनकी माता के बैंक खाते में 10,000 रुपये की एफडी (FD) रखी जाएगी। ट्रस्ट की प्रबंधन समिति ने इस योजना को मंजूरी दी है और इसे सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस योजना के नियम और शर्तें घोषित की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना को लेकर ट्रस्ट ने प्रस्ताव दिया है कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए यह लागू की जाए।

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक 31 मार्च को ट्रस्ट के अध्यक्ष सदानंद सरवणकर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 2024-25 के वार्षिक रिपोर्ट और 2025-26 के बजट पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्ष 2024-25 के लिए ट्रस्ट की अनुमानित आय 114 करोड़ रुपये थी, लेकिन यह आय बढ़कर 133 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। ट्रस्ट ने अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 154 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया है।