
महाराष्ट्र में फिर होगी बेमौसम बारिश
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के कई जिलों को एक बार फिर आसमानी आफत यानी बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ सकता है, जो कि खासकर किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग ने इस साल सर्दियों के मौसम में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी से आये चक्रवाती तूफान के असर से महाराष्ट्र में बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तरी केरल और कर्नाटक के तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बने सिस्टम से राज्य में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। बादल छाए रहने से राज्य में न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है। यह भी पढ़े-‘मुंबई आकर देसी कट्टे से मार दूंगा’, रांकापा प्रमुख शरद पवार को मिली धमकी, बिहार से आया था कॉल
इन हिस्सों में होगी बारिश
इस बीच आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आज कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे। कोंकण में रायगढ़, रत्नागिरी, मध्य महाराष्ट्र में नासिक, पुणे, सतारा जिलों में आज कई जगहों पर बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
वहीँ, बादल छटने के बाद अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने का भी अनुमान जताया गया है। पश्चिम विदर्भ के साथ अमरावती जिले में पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। इस पृष्ठभूमि में मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में जिले में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। अमरावती शहर और आसपास के इलाकों में कल सुबह हल्की बारिश भी हुई थी।
किसानों की चिंता बढ़ी
सर्दियों में शुरू हुए इस बारिश से किसानों के लिए बड़ा संकट आने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश होगी। वर्तमान में राज्य में संतरे की फसल का सीजन चल रहा है और बैंगन, पालक, फूलगोभी, पत्ता गोबी आदि पत्तेदार सब्जियों की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में इस बेमौसम बारिश के कारण खेती पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
Published on:
13 Dec 2022 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
