Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मनोज जरांगे ने कसी कमर, दलित-मुस्लिम नेताओं से की मुलाकात

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 31, 2024

Manoj Jarange Maratha Andolan

Maratha Reservation Manoj Jarange: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा-मुसलमानों और दलितों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकजुट करने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी रणनीति के तहत मुस्लिम धर्मगुरु सज्जाद नोमानी, मनोज जरांगे और आनंदराज अंबेडकर आज जालना जिले के अंतरवाली सराटी में जुटे और बैठक कर रणनीति बनाई. इस बैठक के बाद उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

दलित और मुस्लिम समुदाय के कई नेता ने मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने की प्रतिबद्धता जताई।

मनोज जरांगे ने दलितों और मुसलमानों को उनके समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन करने की अपील की. साथ ही मराठों से भी दलित और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए ऐसा करने को कहा। जारांगे ने कहा, ‘‘सत्ता को चुनौती देने और हमारे समुदायों के खिलाफ काम करने वालों को हराने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।’’

यह भी पढ़े-कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस का बड़ा दावा

इस दौरान इस्लामी विद्वान सज्जाद नोमानी ने बीजेपी पर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट बंटने देने से बचने के लिए एकीकृत मोर्चा जरूरी है।

नोमानी ने बताया कि हमने चुनाव के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी करने का फैसला किया है। हमारी एकता न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

इसका समर्थन करते हुए दलित नेता राजरत्न आंबेडकर और आनंदराज आंबेडकर ने भी कहा कि जड़ जमा चुकी शक्ति को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े-Maharashtra Election: BJP में 8, कांग्रेस में 5 विधायकों का कटा टिकट, शिवसेना और NCP ने भी बदले उम्मीदवार

बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।