26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कब्जेदारों को फिर बचाने में जुटे म्हाडा अधिकारी ? ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था की हो रही तरफदारी

घबराया ( Panicked ) म्हाडा भूमाफिया ( Mhada Land Mafia ), 'पत्रिका' ( PATRIKA ) में छपी खबर ( News ) से चिंतन-मनन ( Contemplation ) में जुटे म्हाडा के आलाधिकारी, अवैध कब्जेदारों ( Illegal Occupiers ) को सहारा देने में जुटे म्हाडा अधिकारी ( MHADA Officer ), पत्रिका में लगातार उजागर हो रहीं सरकारी जमीन ( Government Land ) पर अवैध कब्जेदारों ( Illegal Occupiers ) को खबरें

2 min read
Google source verification
अवैध कब्जेदारों को फिर बचाने में जुटे म्हाडा अधिकारी ?

अवैध कब्जेदारों को फिर बचाने में जुटे म्हाडा अधिकारी ?

मुंबई. मुंबई के विक्रोली पूर्व के टैगोर नगर इलाके में म्हाडा की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने का वालों के बीच खलबली मच गई है, 'पत्रिका' लगातार विक्रोली में कब्जा किए गए म्हाडा की जमीन का मामला लगातार उजागर कर रहा है। इससे जहां एक ओर जमीन कब्जा कर बैठे भूमाफिया में खलबली मच गई तो वहीं दूसरी ओर म्हाडा के अधिकारी, जबकि उनसे संबंधित जानकारियों को छिपाने का काम कर रहे है। वहीं कई आलाधिकारियों के बीच 'पत्रिका' में लगातार उजाकर हो रही खबरों को लेकर चिंतन-मनन में जुट गए हैं।

म्हाडा जमीन पर अवैध स्कूल-कॉलेज, बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों? वीडियो देखें

ओह माई गॉड: विक्रोली में हजारों मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़?

सहयोग करने में जुटे हैं कुछ अधिकारी...
विदित हो कि म्हाडा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हजारों स्क्वायर फुट की जमीन पर कब्जा धड़ल्ले से कब्जा कर स्कूल, कॉलेज और क्लासेस चलाए जा रहे हैं। म्हाडा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हजारों स्क्वायर फुट की जमीन पर कब्जा कर स्कूल, कॉलेज और क्लासेस चलाए जा रहे हैं। पत्रिका के खुलासे के बाद म्हाडा अधिकारी हरकत में आए और भूमाफिया को अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए लगभग 70 अवैध निर्माण को नोटिस जारी किया गया, लेकिन सभी को नोटिस जारी करने का अधिकार मोहन बोबड़े को है। उन्होंने अब तक न तो उचित कार्रवाई की है और संबंधित की कोई जानकारी देने से भी बचने का काम जारी है। ऐसे में कब्जेदारों को अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने में लगे हुए हैं।

OMG: इंसान बन रहा हैवान, चंद रुपयों के लिए खतरे में हजारों मासूमों की जिंदगी?

निजी संस्था पर म्हाडा की मेहरबानी, करोड़ों का हो रहा नुकसान

क्या सपना होगा साकार...
वहीं दूसरी तरफ बात करे तो ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था एवं संदेश कॉलेज ऑफ आर्ट कॉमर्स एवं साइंस कॉलेज के मालिक व प्रिसिंपल संदेश म्हात्रे एवं बालासाहेब म्हात्रे भी सफाई देने में जुटते नजर आ रहे हैम, जबकि पत्रिका की मुहिम रंग ला रही है, जिसके तहत म्हाडा के अधिकारी हरकत में आकर नोटिस भेजना शुरू कर दिया हैं। वहीं कुछ दबंगों को ओर से पत्रकार को धमकी देकर खबर न लगाने की नसीहत भी दी जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि म्हाडा अधिकारी आखिर कब तक टालमटोल करके भू माफिया को सह देते हैं। या फिर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को जमींदोज कर पीएम मोदी के सपने को साकार करने का काम करेंगे।

फर्जी कागजात से Builder ने किया सवा दो एकड़ जमीन पर कब्जा

ओशिवारा में जमीन घोटाला : FIR दर्ज करने के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं