शिवदुर्ग बचाव दल को आखिरकार डूबे हुए युवक का शव मिल गया। साहिल एक 250 सदस्यीय समूह के साथ यहां झरना और डैम देखने आया थे। यह समूह एक निजी कंप्यूटर कोचिंग क्लास के सभी शिक्षक और छात्रों का था।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नहाते समय 19 वर्षीय साहिल का पैर अचानक फिसल गया और वह भुशी डैम में जा गिरा। साहिल को बहता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की। लेकिन वे सफल नहीं हुए। कुछ ही पलों में साहिल बांध के पानी में गायब हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवदुर्ग रेस्क्यू स्क्वॉड को बांध में डूबे युवक की तलाश के लिए बुलाया। सोमवार को साहिल की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। भारी बारिश और रात के अंधेरे के चलते सोमवार देर शाम बचाव अभियान रोक दिया गया। हालांकि मंगलवार की सुबह रेस्क्यू टीम को साहिल का शव मिल गया।
आज सुबह एक बार फिर शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम ने साहिल को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। दरअसल लोनावला और भुशी डैम के पास मूसलाधार बारिश की वजह से बचाव दल को तलाशी अभियान में काफी दिक्कत हुई। आखिरकार टीम साहिल का शव ढूंढने में कामयाब हो गई।