
मुंबई एयरपोर्ट पर 6.2 करोड़ रुपये का सोना जब्त
Gold Smuggling in Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की कोशिश को नाकाम करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 किलो से अधिक सोना बरामद किया गया है।
डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि 3 जून को दो अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए 10 किलोग्राम सोने की कीमत करीब 6.2 करोड़ रुपये है। एक अधिकारियों ने बताया कि पहले मामले में शारजाह (Sharjah) से एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे दो यात्रियों की जांच के दौरान 24 कैरेट की 8 किलोग्राम वजन की 8 सोने की पट्टियां (Gold Bars) मिली। जिसकी कीमत 4.94 करोड़ रूपये है। यह भी पढ़े-मुंबई एयरपोर्ट पर 10 करोड़ रुपये की सोने की तस्करी नाकाम, 18 सूडानी नागरिक व 1 भारतीय गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा, "आगे की खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों के एक और सहयोगी को पकड़ा गया। जांच के दौरान 8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 4.94 करोड़ रुपये है। पहले मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"
जबकि दूसरे मामले में बरामद सोने के तार का कुल वजन 2005 ग्राम और मूल्य 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार रुपये है। यह सोने के तार महिलाओं के पर्स से मिले। अधिकारियों ने कहा, "दूसरे मामले में दुबई से आ रहे एक भारतीय नागरिक को शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर रोका गया। जब उसके सामान की जांच की गई तो 56 पर्स मिले। पर्स में धातु की पट्टियों के नीचे चांदी के रंग के 24 कैरेट सोने के तारों को छुपाया गया था।" आरोपी काफी पढ़ा लिखा बताया जा रहा है। उसी ने सोने की तस्करी की सारी योजना बनाई थी। मामले में आगे की जांच चल रही है।
Published on:
05 Jun 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
