
fraud-नेट बैकिंग एप अपडेट करने के फेर में संयुक्त निदेशक ऑनलाइन ठगी का शिकार
Mumbai Cyber Crime News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से साइबर क्राइम का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ठगों ने बिजली बिल (Electricity Bill) भरवाने के बहाने 80 लोगों के बैंक खातों से एक करोड़ रूपये से अधिक की रकम पर हाथ साफ कर लिए। ठगी का शिकार होने वालों की लिस्ट में सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, इंजिनियर जैसे बड़े पेशेवर भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कम से कम 80 लोगों से साइबर जालसाजों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। जिनमें से ज्यादातर 60-80 आयु वर्ग के लोग हैं। सभी ने अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन किया था, लेकिन ठगों ने उन्हें इस बात का भरोसा दिला दिया कि उनके बिजली बिल अपडेट नहीं हुए हैं, और यदि उन्होंने उनके (ठग) द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन नहीं किया, तो उनकी लाइटें काट दी जाएंगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के लोगों को लगा झटका! बिजली दर में हुई बड़ी वृद्धि, प्रति यूनिट होगा इतने रूपये का इजाफा
इस धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि सात जून से चार जुलाई के बीच हुए इस ठगी के खेल में कुछ पीड़ित डॉक्टर, होटल व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, कॉलेज के छात्र, इंजीनियर, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और यहां तक कि कुछ नौकरानी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि धोखेबाज लोगों को रैंडम एसएमएस भेजते थे, जिसमें यह लिखा जाता था कि उनके पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं किया गया था और उन्हें बिजली की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करने से बचने के लिए तुरंत बिजली अधिकारी से संपर्क करने की जरुरत है।
पुलिस अधिकारी ने बताया "ठग एसएमएस में 'कॉल सेंटर' के तौर पर एक नंबर भी देते थे और जब लोग उस नंबर पर कॉल करते थे, तो उन्हें बताया जाता था कि आज रात में उनकी बिजली काट दी जाएगी। फिर उन्हें इस परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प दिया जाता गया था। जब पीड़ित एक बार भुगतान कर देते थे तो जालसाज उनके बैंक डिटेल्स कॉपी कर लेते थे और उनके खाते से पैसे निकालते थे।"
अधिकारी ने बताया कि इसी तरह ठग ने 80 लोगों के बैंक खातों से 1.06 करोड़ रुपये निकाले। इसी तरह से उपनगरीय अंधेरी की एक बुजुर्ग महिला को धोखाधड़ी में 11.8 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मुंबई के विभिन्न इलाकों में दर्ज इस तरह के मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि साइबर पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस भी समानांतर जांच कर रही है।
Published on:
10 Jul 2022 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
