5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में रविवार को तीनों रूटों पर होगा मेगाब्लॉक, देरी से चलेंगी लोकल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Mumbai Local Train Megablock News: सेंट्रल रेलवे ने रविवार को ठाणे से कल्याण और पनवेल से वाशी के बीच मेगाब्लॉक घोषित किया है। जबकि पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी या कुछ देरी से चलेंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 01, 2023

Mumbai Local Train Megablock

रविवार को बाहर जाने का है प्लान? देखें मेगाब्लॉक का शेड्यूल

Mumbai Local Train Megablock on Sunday: मुंबई लोकल ट्रेन से रविवार (2 अप्रैल 2023) को कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, मुंबई लोकल ट्रेन के तीनों रूटों- मेन लाइन (मध्य रेलवे), वेस्टर्न लाइन और हार्बर लाइन पर मेगाब्लॉक रहेगा। अधिकारिक बयान के अनुसार, सेंट्रल रेलवे ने रविवार को ठाणे से कल्याण और पनवेल से वाशी के बीच मेगाब्लॉक घोषित किया है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी या कुछ देरी से चलेंगी। मालूम हो कि रेलवे द्वारा रविवार को पटरियों, सिग्नल सिस्टम आदि का मेंटेनेंस का काम किया जाता है। यह भी पढ़े-लिंगाना किले पर चढ़ते समय ट्रेकर को आया हार्ट अटैक, 400 फीट गहरी खाई में गिरा


सेंट्रल लाइन

स्टेशन- ठाणे से कल्याण

समय- सुबह 10.40 से दोपहर 3.40 बजे तक

रूट- अप और डाउन फास्ट लाइन पर

इस ब्लॉक की अवधि में फास्ट लाइन की लोकल ट्रेनों को स्लो लाइन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इस वजह से कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और ब्लॉक अवधि में अधिकांश लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।


हार्बर लाइन

स्टेशन- पनवेल से वाशी

समय- सुबह 11.05 बजे से शाम 4.05 बजे तक

रूट - अप और डाउन लाइन पर

सीएसएमटी से पनवेल/बेलापुर के बीच चलने वाली अप-डाउन लोकल ट्रेनें ब्लॉक समय के दौरान रद्द रहेंगी। ट्रांसहार्बर लाइन पर ठाणे और पनवेल के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। हालांकि मेगाब्लॉक की अवधि में ठाणे से वाशी और सीएसएमटी से वाशी और नेरूल/बेलापुर-खरकोपर के बीच लोकल ट्रेनें चलती रहेंगी।

वेस्टर्न लाइन

स्टेशन- चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल

समय- सुबह 10.35 से दोपहर 3.35 बजे तक

रूट- अप और डाउन धीमी (स्लो) लाइन पर

इस पांच घंटे के मेगा ब्लॉक समय में स्लो लोकल को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस वजह से अप और डाउन रूट की कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी और अधिकांश लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।