
बीजेपी नेता प्रसाद लाड के घर के बाहर मिला अज्ञात बैग
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद में नवनिर्वाचित विधायक (MLC) व बीजेपी नेता प्रसाद लाड (Prasad Lad) के घर के बाहर एक बैग मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति यह बैग उनके मुंबई के माटुंगा स्थित घर के बाहर छोड़ गया है। जिसके बाद माटुंगा पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति बैग को लाड के घर के बाहर छोड़ गया था। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति कौन है और उसने बैग को प्रसाद लाड के घर के बाहर कब रखा। यह भी पढ़े-Mumbai Crime: महज 2 घंटे में मुंबई पुलिस ने सुलझाया 21 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी, दो भाई गिरफ्तार
बीजेपी नेता प्रसाद लाड के मुताबिक आज सुबह उन्हें सुरक्षा गार्ड ने फोन कर घर के बाहर बैग होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत माटुंगा पुलिस को फोन किया। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बैग का जांच किया।
पुलिस को बैग में सोना, चांदी, पैसा और भगवान की मूर्तियां मिली है। पुलिस ने पंचनामा कर बैग को जब्त कर लिया है। हालांकि सवाल यह है कि आखिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाड के ही घर के बाहर सोने-चांदी से भरा बैग क्यों रखा?
प्रसाद लाड ने कहा कि मेरे घर के बाहर सुरक्षा होने पर भी एक अज्ञात व्यक्ति बैग को ऐसे रख कर चला गया। इस वजह से मुझे डर लग रहा है। आषाढ़ी एकादशी के दिन हुई इस घटना से मेरा परिवार भी घबराया हुआ है। इस बीच, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
प्रसाद लाड कुछ दिन पहले हुए चुरशी विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी से चुने गए थे। प्रसाद लाड बीजेपी के पांचवें उम्मीदवार थे। हालांकि बीजेपी के पास पर्याप्त वोट नहीं थे, लेकिन प्रसाद लाड जीतने में कामयाब रहे थे। प्रसाद लाड राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते है।
हाल ही में प्रसाद लाड को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की थी।
Published on:
10 Jul 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
