18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Politics : क्या वजह है कि मंत्रालय के इस केबिन को लेने से अफसर-मंत्री भी घबराते हैं?

साल 2014 में भाजपा की सरकार ( Government ) बनने के बाद ये केबिन वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को दिया गया था। दो साल बाद ही खडसे एक घोटाले ( Scam ) में फंस गए और उन्हें इस्तीफा ( Resignation ) देना पड़ा। इसके बाद इस केबिन में कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर बैठने लगे। सिर्फ दो साल में ही मई 2018 में हार्ट अटैक ( Hart attack ) के बाद उनकी मौत हो गई।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Dec 31, 2019

Mumbai Politics : क्या वजह है कि मंत्रालय के इस केबिन को लेने से अफसर-मंत्री भी घबराते हैं?

Mumbai Politics : क्या वजह है कि मंत्रालय के इस केबिन को लेने से अफसर-मंत्री भी घबराते हैं?

मुंबई. महाराष्ट्र मंत्रालय के एक बिल्डिंग का केबिन नंबर 602 के बारे में जितने नेता-ऑफिसर जानते हैं, वह इस केबिन को लेने से हाथ जोड़ देते हैं। वे इसे किसी भी कीमत पर अपने नाम से आवंटित नहीं होने देना चाहते हैं। अभी राज्य मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार कर दिया गया है। इसके बाद से नए मंत्री इस केबिन को लेने से कतरा रहे हैं। मंत्रालय प्रशासन ने अभी तक इसे किसी के नाम नहीं किया है, लेकिन जितने भी वरिष्ठ मंत्री हैं वे इसे अपने नाम नहीं करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े:-पाक-चीन सीमा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयारः जनरल बिपिन रावत

यह भी पढ़े:-योगी पर कांग्रेस महासचिव के दिए बयान पर बोलीं केंद्रीय मंत्री, अपना नाम बदलकर 'फिरोज प्रियंका' रख लें

नए मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। साथ ही 35 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है। मंत्रियों को ऑफिस देने का कार्य भी जारी है। महाराष्ट्र मंत्रालय के इस केबिन नंबर 602, में मंत्री-अफसर सभी बैठने से घबराते हैं। इसी बड़ी वजह है कि यह केबिन महाराष्ट्र के नेताओं के लिए बेहद दुर्र्भाग्यपूर्ण रहा है। इस केबिन में बैठने वाले राज्य के तीन मंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं।


केबिन नंबर 602 का कायम है डर
मुख्यमंत्री के ऑफिस के ठीक सामने छठी मंजिल पर केबिन नंबर 602 है। लेकिन, तीन हज़ार वर्ग फीट वाले इस केबिन में कोई भी मंत्री बैठना नहीं चाहता है। किसी जमाने में इस ऑफिस को महाराष्ट्र की सत्ता का केन्द्र माना जाता था। इस केबिन में मुख्यमंत्री, सबसे सीनियर मंत्री और मुख्य सचिव बैठते थे, लेकिन अब हर कोई इसे लेने से डरता है। लोग मना ही कर देते हैं, जब विभाग उन्हें इसे आवंटित कर देता है। लेकिन अभी उद्धव सरकार के गठन के बाद से इस केबिन को अभी तक खाली ही रखा गया है, इसका कारण है यह अंधविश्वास कि यहां आने के बाद वह अपना कार्यकाल भी शायद पूरा नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े:-महाराष्ट्र कांग्रेस के मंत्रियों ने की राहुल और सोनिया से मुलाकात, असंतोष की बात आई सामने

यह भी पढ़े:-ये हैं वो नेता जिन पर साल 2019 में लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कई खा चुके हैं जेल की हवा

भाग्य भी ठुकरा देता है उसे
बताया जाता है कि यह केबिन महाराष्ट्र के नेताओं के लिए दुर्भाग्यशाली साबित हुआ है। इस केबिन में बैठने वाले राज्य के तीन मंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं। कोई हार गया तो किसी की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि सोमवार को अजित पवार ने भी इस केबिन को लेने से मना कर दिया है।

इसलिए तभी लोगों ने मना किया
साल 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये केबिन वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को दिया गया था। दो साल बाद ही खडसे एक घोटाले में फंस गए और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद इस केबिन में कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर बैठने लगे। सिर्फ दो साल में ही मई 2018 में हार्ट अटैक के बाद उनकी मौत हो गई। करीब एक साल तक ये केबिन खाली रहा। 2019 में भाजपा के नेता अनिल बोंडे इसमें बैठने लगे.।लेकिन, इस साल हुए विधानसभा चुनाव में उनकी हार हो गई। इसके बाद से कोई भी नेता ये केबिन लेने को तैयार नहीं है।