29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: बारिश से सब्जियों को भारी नुकसान, मुंबई में आवक घटी, कीमतों में हुआ बंपर इजाफा

Mumbai News: मुंबई में सब्जियों की कीमतों में हाल के दिनों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। सब्जी मंडी में जाने वाले आम लोग सब्जियों के दाम सुनकर चौंक जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 19, 2022

Mumbai Vegetables Price hike

बारिश से सब्जी की खेती को हुए नुकसान के बाद कीमतों में बढ़ोतरी

Mumbai Vegetable Rates: महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश (Rain) से कृषि को भारी नुकसान हुआ है, जिस वजह से अब मुंबई शहर में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Hike) भी बढ़ गए हैं। बारिश के चलते मुंबई में सब्जियों की आवक काफी हद तक कम हो गई है। नतीजतन, सब्जियों की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में सब्जियों की कीमतों में हाल के दिनों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। सब्जी मंडी में जाने वाले आम लोग सब्जियों के दाम सुनकर चौंक जा रहे हैं, आज कई लोगों की रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं। यह भी पढ़े-Nashik: प्याज उगाने में खर्च हुए 1800 रुपये, बाजार में मिले 1100 रुपये... ऐसे कैसे डबल होगी किसानों की इनकम?

बता दें कि मुंबई को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। खबर है कि नासिक, पुणे, गुजरात से मुंबई तक सब्जियां ले जाने वाली गाड़ियों की संख्या में 50 फीसदी तक की कमी आई है। पिछले एक सप्ताह से राज्य में हो रही बारिश के कारण मुंबई की सब्जी मंडी में आवक पहले से लगभग आधी रह गई है।

नासिक, पुणे, गुजरात से प्रतिदिन सप्लाई होने वाली सब्जियां बारिश के कारण खराब हो गई हैं। पत्तेदार सब्जियों को भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इसलिए जब तक बाजार में सब्जियों की आवक पहले की तरह नहीं हो जाती है, तब तक आम जनता को कीमतों में बढ़ोतरी का ऐसे ही सामना करना पड़ेगा।